मां ने उठाया सवाल, दो दिन से बीमार था तो सूचना क्यों नहीं दी गई, 6 दिन पहले हुआ था दाखिला
अंबिकापुर । सैनिक स्कूल अंबिकापुर में 6वीं कक्षा के एक छात्र की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्र का 6 दिन पहले स्कूल में दाखिला हुआ था। स्कूल प्रबंधन द्वारा गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर छात्र के परिजन शाम को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। छात्र की मां का कहना था कि यदि मेरे बेटे की तबियत 2 दिन से खराब थी तो उन्हें सूचना क्यों नहीं दी गई।

बिलासपुर निवासी 12 वर्षीय छात्र ऋषभ डहरिया पिता बलदेव डहरिया ने 6वीं कक्षा में दाखिला लिया था। बुधवार की सुबह नाश्ते के बाद उसकी तबियत बिगडऩे लगी। यह देख स्कूल प्रशासन द्वारा उसे एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी बीच रास्ते में वह बेसुध हो गया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच पश्चात उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत की सूचना पर प्राचार्य, उपप्राचार्य सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे और मामले की सूचना छात्र के परिजनों को दी।

प्राचार्य ने कैमरा छीना
संदिग्ध हालत में छात्र की मौत की सूचना पर अस्पताल पहुंचे एक पत्रकार को सैनिक स्कूल की प्राचार्य कर्नल मिताली ने कवरेज करने से रोका तथा उसका कैमरा छीन लिया।

Previous articleMission 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व में लड़ेगी चुनाव, दिल्ली में 3 घंटे चली बैठक के बाद शैलजा ने दी जानकारी
Next articleMission 2023: सिंहदेव ने खड़गे का जताया आभार, भाजपा ने कहा उपमुख्यमंत्री बनाना पार्टी नहीं मुख्यमंत्री का अधिकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here