बिलासपुर। Student dies due to heat wave: छत्तीसगढ़ में इन दिनों तापमान भले ही कम हो गया है, लेकिन उमस भरी गर्मी से लोगों को अभी भी हालत बहुत ख़राब है। लोग अभी भी लू की चपेट में आकर बीमार पड़ रहे हैं। वहीं छोटी सी लापरवाही जानलेवा साबित रही है। मजदूर माता-पिता की मदद करने गई छात्रा की लू लगने से मौत हो गई।

Student dies due to heat wave: गर्मी की छुट्टी में छात्रा अपने मजदूर माता- पिता की मदद करने मजदूरी करने गई। इस दौरान वह लू की चपेट में आ गई। सिम्स में इलाज के दौरान कुछ घंटों में ही युवती की मौत हो गई। सिविल लाइन क्षेत्र के धुरीपारा निवासी कविता भार्गव पिता लैनदास भार्गव (20 वर्ष) 12वीं की परीक्षा पास की थी। उसके माता-पिता मजदूरी का काम करते हैं। गर्मी की छुट्टी चलने के कारण छात्राअपने माता-पिता की मदद करना तय किया। उनके साथ मजदूरी पर जाने लगी। 15 जून को माता-पिता के साथ वह दिनभर मजदूरी करती रही। इस दौरान तेज धूप व उमस की वजह से वह लू की चपेट में आ गई। निजी डॉक्टर से दवा लेकर युवती खा रही थी, लेकिन रविवार की रात अचानक उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने उसे तत्काल सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान देर रात युवती की मौत हो गई।

पढ़-लिखकर सरकारी नौकरी करना चाहती थी

Student dies due to heat wave: युवती की मौत के बाद पूरा परिवार बिखर गया। घर में वह सबकी लाडली थी। पढ़ाई कर युवती सरकारी नौकरी करना चाहती थी, ताकि उसके मजदूर माता- पिता का सहारा बन सके। परिवार वालों ने उसे मजदूरी करने से मना भी किया, लेकिन माता-पिता की मदद करने वह मजदूरी करने लगी थी।

Previous articlePM-KISAN Nidhi 17th installment: पीएम मोदी थोड़ी  देर में किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे सम्मान निधि की 17वीं किस्त
Next articleMP Chintamani Maharaj with the Rail Sangharsh Samiti: सांसद चिंतामणि अम्बिकापुर-रेणुकूट रेललाइन के लिए करेंगे हरसंभव प्रयास, रेल संघर्ष समिति को दिलाया भरोसा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here