बिलासपुर। Students stage protest:  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नूतन चौक स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी के सामने छात्रों ने फीस बढ़ोतरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। छात्र 120% फीस बढ़ोतरी को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लाइब्रेरी के गेट के सामने जमीन पर बैठ गए।

Students stage protest : सेंट्रल लाइब्रेरी का निर्माण बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने कराया है। सरकंडा स्थित लाइब्रेरी के छात्र-छात्राओं ने फीस वृद्धि को अनुचित बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह वृद्धि उनके और उनके परिवारों पर आर्थिक बोझ डाल रही है।

दोगुना शुल्क ज्यादती – पांडेय

Students stage protest : पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने एक बयान जारी कर आरोप लगाया कि लाइब्रेरी की फीस दोगुने से भी ज्यादा करना गलत है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में सरकार के पढ़ाई के लैंडमार्क चाहे स्वामी आत्मानंद स्कूल हो या सेंट्रल लाइब्रेरी, सभी पर भाजपा सरकार की ज्यादती है।कांग्रेस की सरकार के समय बनी सेंट्रल लाइब्रेरी बिलासपुर के प्रथम विधायक पं. शिव दुलारे मिश्र के नाम पर बनी है। उनके नाम को भाजपा की सरकार बदनाम कर रही है।

Previous articleImpact of violence in Bangladesh: मेघालय में बांग्लादेश से लगने वाली सीमा पर रात का कर्फ्यू
Next articlePM Adarsh Gram Yojana: रामविचार नेताम केन्द्रीय मंत्री जुएल ओराम से मिले, पीएम आदर्श ग्राम योजना के 74.69 करोड़ जारी करने किया अनुरोध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here