स्कार्पियो सड़क किनारे खड़े
कंटेनर से टकराई
जशपुर । पत्थलगांव के करीब दोपहर बाद स्कार्पियो की सड़क पर खड़े कंटेनर से हुई टक्कर में स्कार्पियो सवार एसआई की पत्नी व मासूम बेटे समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एसआई व 2 बच्चियां की हालत गंभीर है जिन्हें पत्थलगांव के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मध्य प्रदेश के बालाघाट में पुलिस सब इंस्पेक्टर पत्थलगांव के चरखापारा निवासी विपिन खलखो 46 वर्ष अपनी स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक एमपी 50 बीसी 1518 से रिश्तेदार के घर शादी में शामिल होकर अपनी पत्नी, 1 पुत्र, 2 पुत्रियों व पिता के साथ लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया। हादसे में एसआई विपिन खलखो की पत्नी पत्नी औरेलिया 40 वर्ष, पुत्र अर्श 3 वर्ष और पिता रेमिस खलखो 70 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। एसआई विपिन खलखो, अंशिका खलखो 12 वर्ष व अनुष्का खलखो 8 वर्ष का पत्थलगांव के सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है।

