बिलासपुर। Summer camps for children: सविता स्मृति स्वरोज फाउंडेशन द्वारा संचालित लेट्ज प्ले स्कूल ऑफ अनस्कूलिंग, निसर्ग नीड़ आर के रेसीडेंसी तिफरा में आयोजित छः दिवसीय समर कैंप में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। समर कैंप में पुष्पा तिवारी द्वारा योग प्रशिक्षण दिया गया। जाने-माने कराटे प्रशिक्षक विनय गढ़ेवाल ने बच्चों को कराटे मार्शल आर्ट का प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया।

Summer camps for children: अग्रज नाट्य दल के आकाश गुप्ते एवं सुनील चिपड़े द्वारा नाट्य विधा की जानकारी देकर बच्चों द्वारा छोटी छोटी नाटिका तैयार करायी गईं। छोटे बच्चों के शिक्षण-प्रशिक्षण की गहन जानकारी रखने वाले राविन पुष्प द्वारा बच्चों को खेल-खेल में अनेक जानकरियां दी गईं। दिव्या बाजपेयी द्वारा बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट की कक्षा में व्यर्थ की वस्तुओं से सुंदर सजावटी और उपयोगी सामान बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। छः दिन के समर कैंप का सफलतापूर्वक संचालन फाउंडेशन की निदेशक श्रीमती शिवा मिश्रा द्वारा किया गया। 

Summer camps for children: समापन कार्यक्रम में पालकों एवं फाउंडेशन के सदस्यों के समक्ष बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक मुद्दों पर नाटक प्रस्तुत किए। सभी बच्चों को समर कैंप में शामिल होने का प्रमाणपत्र अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया। समर कैंप में हितिक्षा तिवारी, अग्रिमा तिवारी, हर्ष मिश्रा, शाम्भवी मिश्रा, अनुराग धृतलहरे, निखिल रात्रे, रजनीश सिंह, मनीष सिंह, आद्विक यादव, शुभी दुबे, आयुषी दुबे, आर्यन दुबे, दीपेश साहू, चंद्रप्रकाश बघेल, आयुषी शाही, भार्गवी कंवर, वेदांत साहू, आयुष साहू, दिव्या खुंटे, मानसी सोनी, श्रेया, आरुषि शर्मा, टी गीतांशी, एलिना मिश्रा आदि बच्चों ने भाग लिया।

Previous articleBihar Bridge Collapse: बिहार में 12 करोड़ की लागत से बना पुल उद्घाटन से पहले बकरा नदी में समाया
Next articleJournalism at heights in Chhattisgarh: माधव राव सप्रे के आदर्शों पर चलकर ऊंचाइयों पर पहुंची छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता- साय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here