बिलासपुर। Supervisor Recruitment Exam: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर पद पर नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थी की याचिका पर सुनवाई करते हुए शासन को निर्देश दिया है कि वह विशेषज्ञों की समिति बनाकर मॉडल आंसर का दोबारा परीक्षण कराए।

Supervisor Recruitment Exam:  सुपरवाइजर के 440 रिक्त पदों पर व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से 5 जुलाई 2023 को भर्ती विज्ञापन निकाला गया था। 27 अगस्त 2023 को परीक्षा हुई थी और 12 सितंबर 2023 को मॉडल आंसर जारी कर ऑनलाइन आपत्ति मांगी गई थी। 20 सितंबर 2023 को परिणाम घोषित किया गया। इसके बाद चकरभाटा की सृष्टि शर्मा ने बी सेट के प्रश्न क्रमांक 85 पर आपत्ति दर्ज कराई थी। मगर इसे व्यापमं ने स्वीकार नहीं किया।
Supervisor Recruitment Exam: अभ्यर्थी ने इसे लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की और कहा कि उसने उक्त प्रश्न का सही उत्तर दिया था लेकिन मॉडल आंसर के अनुसार उसमें उसे माइनस मार्क दे दिया गया। यदि उसके उत्तर को सही मानकर प्राप्तांक दिया जाता तो उसका अनारक्षित वर्ग में चयन हो जाता।

Previous articleMedha Patkar sentenced in defamation case: मानहानि मामले में मेधा पाटकर को  5 माह की जेल, 10 लाख जुर्माना
Next articleStampede in Hathras Satsang: हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 124 की मौत, योगी ने दिए कड़ी कार्रवाई के संकेत 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here