पुतलों को फांसी पर लटकाने के बाद लाया 

सूरजपुर। Surajpur incident: रविवार को यहां पुराने बस स्टैंड परिसर में संयुक्त पुलिस परिवार के विरोध प्रदर्शन में प्रधान आरक्षक की पत्नी-बेटी की हत्या के  आरोपियों को फांसी देने की मांग की गई। यहां हुई सभा में पुलिस परिवार की महिलाओं ने आरोपियों को प्रतीकात्मक रूप से फांसी पर लटकाकर पांचो आरोपियों का पुतला जलाया।

Surajpur incident: इस वारदात को लेकर लोगों का आक्रोश आज भी स्पष्ट दिखाई दिया। बीते दिनों यहां हुए प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या के सनसनीखेज मामले को लेकर रविवार को संयुक्त पुलिस परिवार के संयोजक उज्ज्वल दीवान के आह्वान पर यहां कोतवाली के सामने स्थित पुराने बस स्टैंड परिसर में लोग जुटे थे, जिन्होंने एक स्वर में कहा कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए अपराधियों पर कड़ी सजा के साथ उनके पर कतरने की आवश्यकता है। आपराधिक मामलों में कार्रवाई से नाराज मुख्य आरोपी ने बदले की भावना से अपने चार साथियों से मिलकर इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम  दिया था। 

Surajpur incident: विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में जुटे लोगो ने दोहरे हत्याकांड के घटना की कड़ी निंदा करते हुए मामले में शामिल अपराधियों को फांसी की सजा देने मांग की गई। संयुक्त पुलिस परिवार के संयोजक उज्ज्वल दीवान ने सरकार से यह भी अपील की कि इस मामले में फास्ट्रैक कोर्ट में प्रकरण चलाकर 15 दिवस के अंदर सभी आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए। कलेक्टर के नाम इस आशय का ज्ञापन भी सौपा गया । 

Surajpur incident: नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल ने भी आरोपियों को फाँसी देने की मांग करते हुए कहा कि आरोपियों को दण्ड कड़ा दण्ड दिलाना ही मां-बेटी के प्रति हमारी श्रद्धाजलि होगी। उन्होंने  प्रधान आरक्षक की बेटी की स्मृति में शहर में ऑक्सीजन पार्क बनाने  तथा इसके लिए अपनी तरफ़ से 10 लाख और सभी पार्षदों की तरफ से एक-एक लाख देने की बात कही।

Previous articleMa Mahamaya airport: पीएम मोदी शाम 4 बजे करेंगे महामाया एयरपोर्ट अम्बिकापुर का वर्चुअल लोकार्पण
Next articleMaa Mahamaya Airport: मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ, एयर कनेक्टिविटी से जुड़ा सरगुजा संभाग 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here