सूरजपुर। Surajpur massacre  accused arrested: प्रधान आरक्षक की पत्नी  और बेटी की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बलरामपुर पुलिस ने इसे बस में सफर के दौरान पकड़ा। इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद यह फरार हो गया था।

Surajpur massacre  accused arrested: बलरामपुर पुलिस ने झारखंड की ओर से आ रही बस से पुलिस की सायबर सेल ने पकड़ा। वह झारखंड से आ रही बस में सवार होकर अम्बिकापुर की ओर लौट रहा था। आरोपी को अभी वहीं रखा गया है। उससे  पूछताछ चल रही है। सूरजपुर पुलिस उसे वहां लेकर आएगी और आगे मामले में कार्रवाई करेगी। सोमवार की प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई थी। इस वारदात से सूरजपुर में आक्रोश भड़क उठा था।

Previous articleRecovery of salary amount: व्याख्याता से 14 माह के वेतन की राशि की होगी वसूली, कलेक्टर ने दिए आदेश
Next articleBy-elections: रायपुर दक्षिण सीट के उपचुनाव के लिए नामांकन 18 से, मतदान 13 नवंबर को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here