अंबिकापुर।Surguja University: सरगुजा का संत गहिरा गुरु विश्विद्यालय परीक्षा परिणामों को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में है । छात्रों का आरोप है कि वाणिज्य, विज्ञान, कला जैसे विषयों में एक ही केंद्र के सैकड़ों छात्रों को 0 नंबर दे दिया गया है। हजारों छात्र अलग-अलग विषयों में फेल कर दिए गए । पुनर्मूल्यांकन के परिणाम भी अभी तक घोषित नहीं हो सके हैं।
Surguja University: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय का घेराव किया। इस दौरान आंदोलनकारियों की पुलिस से झड़प भी हुई। कुल सचिव ने छात्रों की समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया है।
इसके साथ ही छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन पर आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रबंधन छात्रों के हित को लेकर जरा भी गंभीर नहीं। यहां लगातार छात्र अपनी समस्या को लेकर आते रहते हैं, मगर उनकी समस्या का निराकरण नहीं हो पाता।
Surguja University: विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनोद एक्का के द्वारा इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इसके लिए पहल करने के आश्वासन पर छात्र-छात्राए शांत हुए। परिषद ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्या का निराकरण नहीं होता तो वह फिर आंदोलन करेंगे।