• मुख्यमंत्री ने सरकारी योजनाओं का लिया फीडबैक

मनेन्द्रगढ़ । Sushasan Tihar:  प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरुवार दोपहर लगभग 12:00 बजे ग्राम पंचायत कुंवारपुर के माथमौर स्कूल के मैदान में हेलीकॉप्टर से पहुंचे। यह स्थान जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ से लगभग 110 किलोमीटर दूर स्थित है।

Sushasan Tihar: मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर जब गाँव के ऊपर मंडराने लगा, तो बड़ी संख्या में ग्रामीण मैदान की ओर दौड़ पड़े। पारंपरिक तरीके से ग्रामीणों ने प्रदेश के मुखिया का आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री खाट पर बैठकर ग्रामीणों से सीधे संवाद में जुट गए, उनका हालचाल जाना और शासन की विभिन्न योजनाओं की जमीनी हकीकत पर चर्चा की।

Sushasan Tihar:  मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि उनकी सरकार को डेढ़ वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और इन डेढ़ वर्षों में शासन की योजनाओं से आमजन को कितना लाभ मिला है, इसे जानने के लिए वे यह “सुशा सन तिहार” मना रहे हैं। ग्रामीणों ने इस दौरान आवास और शौचालय से जुड़ी समस्याएं सामने रखीं। मुख्यमंत्री ने तुरंत संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

Sushasan Tihar: मुख्यमंत्री ने महतारी बंदन योजना का ज़िक्र करते हुए ग्रामीणों से पूछा कि क्या उन्हें इस योजना का लाभ मिल रहा है। कुछ ग्रामीणों ने जानकारी दी कि उन्हें वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रही, लेकिन महतारी वंदन का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने इस पर भी संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

Sushasan Tihar: उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना से कुछ परिवारों ने मंदिर निर्माण, तो कुछ ने बेटियों के नाम पर खाते खुलवा कर उनके भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित की है – यह योजना केवल आर्थिक नहीं, सामाजिक बदलाव का माध्यम बन रही है। करीब 1 घंटे तक मुख्यमंत्री गांव में मौजूद रहे, जनसंवाद किया और जनसमस्याएं सुनीं। तत्पश्चात वे अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।

Previous articleSushasan Tihar: सूरजपुर जनपद बना सुशासन की पहचान, 12 हज़ार से अधिक आवेदनों का शत-प्रतिशत समाधान
Next articleDrone Attacks in Pakistan: भारत के हमले में रावलपिंडी का स्टेडियम और एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह तबाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here