सूरजपुर। Sushasan Tihar: कलेक्टर एस. जयवर्धन ने ओडगी जनपद के ग्राम पंचायत बिहारपुर, ठाढ़पाथर और अवन्तिकापुर का दौरा किया। इस दौरान वे दूरस्थ गांव के एक टोले में बाइक पर सवार होकर पहुंचे। यह भ्रमण सुशासन तिहार के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य शासन और आम जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित कर जनसमस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है।

Sushasan Tihar: दौरे के दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं गंभीरता से सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। तीनों पंचायतों के 700 से अधिक आवेदनों की समीक्षा की गई।उन्होंने विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों का विभागवार परीक्षण कर, मौके पर ही जिन समस्याओं का निराकरण संभव था, उनके तत्काल समाधान के निर्देश दिए। विशेषकर राजस्व विभाग के अविवादित प्रकरणों को शीघ्रता से निपटाने की बात कही।कलेक्टर ने सभी प्राप्त आवेदनों को विभागवार वर्गीकृत कर ऑनलाइन पोर्टल में प्रविष्ट करने के निर्देश दिए, ताकि निर्धारित समयसीमा में निराकरण सुनिश्चित हो सके। साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि हर शिकायतकर्ता को पावती प्रदान की जाए, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे।

पंडो जनजातीय समाज के बीच

बिहारपुर के चौकापारा में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति—पंडो समाज की समस्याओं को जानने और समझने के लिए कलेक्टर स्वयं मोटरसाइकिल से उनके बीच पहुँचे जहां उनसे सीधा संवाद किया और समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए हरसंभव समाधान का आश्वासन दिया।

नन्हे बालक का अंग्रेजी ज्ञान

ग्राम चौका पारा में दौरे के दौरान जब कलेक्टर एस. जयवर्धन कक्षा पहली के छात्र राजन से मिले, तो उन्होंने अंग्रेज़ी के कुछ शब्द पूछे। बालक ने आत्मविश्वास के साथ सभी शब्दों की स्पेलिंग सही-सही बताई, जिससे प्रसन्न होकर कलेक्टर ने उसे खुले दिल से बधाई दी और प्रोत्साहित किया।

Previous articleSemiconductor plant: प्रदेश के पहले सेमीकंडक्टर प्लांट की मुख्यमंत्री  ने रखी आधारशिला, कहा – राज्य के लिए ऐतिहासिक दिन
Next articleNew Passport Rules: अब जीवनसंगिनी का नाम जोड़ने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here