भरनी परसदा में मिली हत्यारों की कार
बिलासपुर । हिस्ट्रीशीटर कुदुदंड निवासी संजय त्रिपाठी उर्फ प्राणनाथ त्रिपाठी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के मामले को पुलिस ने जल्द सुलझा लेने का दावा करते हुए कहा है कि इसमें पारिवारिक संपत्ति का विवाद भी हो सकता है। हत्या का शक उसके छोटे भाई पर भी है ,जिसकी कल रात से ही तलाश चल रही है। इस बीच कोटा रोड पर भरनी परसदा में नीले रंग की एक कार लावारिस हालत में मिली है। माना जा रहा जा रहा है कि हत्यारों ने इस कार का उपयोग किया था।
पुलिस की कई टीमें जांच में लगी हुई हैं जो अलग -अलग पहलू से मामले को देख रही हैं। पुलिस को भरोसा है कि जल्दी ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। अब तक जांच में मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस इस हत्पाकांड के पीछे
घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस की एक टीम कपिल के घर पहुंची थी , लेकिन वह नहीं मिला।उसके मोबाइल फोन लोकेशन से पता चला कि वह भिलाई के आसपास कहीं है। पुलिस ने उसके घर का सीसीटीवी कैमरा भी खंगालना चाहा पर डीवीआर नहीं मिला। उसके कारोबार में पार्टनर केदार को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ चल रही है। पुलिस की इस हत्पाकांड में तीन से चार लोगों के शामिल होने का संदेह है। जिस पेशेवर ढंग से कार पर गोलियां चलाकर संजू त्रिपाठी की हत्या की गई उसे देखते हुए पुलिस का अनुमान है कि शूटर पेशेवर और बाहर के भी हो सकते हैं। इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए जांच आगे बढ़ रही है।