रेलवे ट्रैक पर मिली लाश के मामले
का खुलासा, 5 गिरफ्तार

बिलासपुर। पत्नी के चरित्र पर शक कर आए दिन मारपीट करता था इसलिए ससुर ने साथियों से मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को ट्रैक पर रख दिया, जिससे हादसे का रूप दिया जा सके। पुलिस ने मृतक की पत्नी व ससुर समेत पांच आरोपियों को गिरफतार कर लिया है।
पुलिस को पांच दिन पहले एक अज्ञात युवक की लाश कलमीटार स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ी होने की सूचना मिली थी। उसके सिर पर गहरी चोट के निशान थे। छानबीन के दौरान उसकी जेब से मिले कागज पर एक मोबाइल नंबर मिला । वह नंबर मंगला चौक स्थित एक रेस्टोरेंट का था। रेस्टोरेंट संचालक ने बताया कि युवक उसके पास काम मांगने आया था। इससे अलावा युवक के बारे में वहां कोई जानकारी नहीं मिली। रेस्टोरेंट के सीसी टीवी फुटेज युवक दिखा, लेकिन वह कौन है, कहां का रहने वाला है, कुछ पता नहीं चल रहा था। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू किए। मंगला चौक स्थित एक होटल के सीसीटीवी फुटेज में युवक दिखा। वह वहां करीब दो घंटे तक मौजूद था। होटल के कर्मचारियों को युवक का फोटो दिखाकर उसके बारे में पूछताछ की गई तो पता चला वह होटल में काम करने वाली महिला कर्मचारी दुर्गा सिंगरौल से मिलने आया करता था। दुर्गा सिंगरौल ने फोटो देखकर उसकी पहचान अपने पति योगेश्वर सिंगरौल के रूप में की और बताया कि 3 साल से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं।
पुलिस ने जब दुर्गा से अपने तरीके से पूछताछ शुरू की तो हत्या का सारा रहस्य सामने आ गया। उसने बताया कि उसका पति उसके चरित्र पर शक करता था और आज दिन बुरी तरह मारपीट करता था। उसने अपने पिता से फोन पर सारी बातें बताई और कहा कि वह उसे योगेश्वर से छुटकारा दिलाए। बेटी के कहने पर रामावतार सिगरौल अपने अन्य साथियों विनोद सिंगरौल एवं लखन साहू के साथ पहुंचा और योगेशवर सिंगरौल के साथ मारपीट की तीनों उसका हाथ बांधकर मोटर सायकल से ग्राम मोछ तखतपुर ले गए। वहां भी बेरहमी से मारपीट की। इसके बाद आरोपी रामाअवतार ने अपने एक अन्य साथी तिफरा निवासी लााल उर्फ विशम्भर लोनिया को बुलाया और मोटर सायकलों से योगेशवर सिगरौल को बैठाकर कलमीटार रेल्वे स्टेशन ले गए। चारों ने मिलकर योगेश्वर को पीटा और उसी दौरान रामअवतार ने रेल्वे ट्रैक के पास पड़ा पत्थर मृतक के सिर पर दे मारा, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिये चारों ने शव को घसीटकर रेलवे ट्रैक पर रख दिया और भाग गये।उसी दौरान एक ट्रेन ट्रैक से गुजर रही थी तभी ट्रेन के ड्राइवर ने पटरी पर किसी को पड़ा हुआ देखकर पहले ही ट्रेन रोक दी और पुलिस को सूचना दी। पांचों आरोपियों रामअवतार सिंगरौल पिता मैकु राम सिंगरौल उम्र 55 साल साकिन ग्राम मोछ थाना तखतपुर ,विनोद सिंगरौल पिता छेदी लाल सिंगरौल उम्र 47 साल साकिन ग्राम खैरी थाना तखतपुर , लखन लाल साहू पिता लोमस राम साहु उम्र 48 साल साकिन ग्राम मोछ थाना तखतपुर , राम विशवम्भर लोनिया उर्फ लाला पिता कुज राम लोनिया उम्र 40 साल साकिन ग्राम तिफरा यदुनंनदन नगर थाना सिरगिट्टी ,दुर्गा सिंगरौल पति योगेशवर सिंगरौल उम्र 25 साल साकिन ग्राम मोछ थाना तखतपुर जिला बिलासपुर हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया है।

Previous articleभगवान राम के चरित्र में दिखता है छत्तीसगढ़ का अंश – भूपेश
Next articleरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा दिसंबर-जनवरी में , पूरे देश में सात दिनों तक मनाया जाएगा उत्सव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here