अम्बिकापुर।  Sweaters to school children:  शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला करदोनी के छात्र -छात्राओं को सार्थक संवाद मिशन  द्वारा स्वेटर वितरित किए गए । इस मौके पर संगठन के लोगों ने बच्चों को शिक्षाप्रद बातें भी बताईं।

Sweaters to school children: इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष  हरिशंकर त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को स्वेटर  वितरित करते हुए उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक किया और शिक्षा के महत्व को समझाया । संस्था के सदस्य सरदार प्रितपाल सिंह अरोड़ा ने बच्चों को जीवन में सांस्कृतिक मूल्यों के महत्व के बारे में बताया और ग्रामीण  जीवन की समस्याओं  पर प्रकाश डाला।


Sweaters to school children: संस्था के सदस्य वेद प्रकाश ने शिक्षा ,स्वास्थ्य तथा शराब की कुरीतियों के प्रति सचेत करते हुए शिक्षा के महत्व को प्रतिपादित किया ।  सरदार जितेंद्र सिंह सोढ़ी ने कहा कि हमारे देश के संविधान निर्माता डॉ. बी आर अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से सभी नागरिकों को ये अधिकार दिया है कि बिना किसी भेदभाव के बड़े से बड़े पद पर पहुंच सकते हैं और यह कार्य सिर्फ शिक्षा के माध्यम से ही हो सकता है।,वरिष्ठ सदस्य सतपाल सिंह भामरा ने छात्र-छात्राओं से नियमित स्कूल आने का आह्वान किया।


Sweaters to school children: स्वेटर वितरण के पश्चात छात्र-छात्राओं ने करतल ध्वनि से कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया ।.कार्यक्रम का संचालन प्रधान  पाठक राजेश मिश्न ने किया। कार्यक्रम में सरदार हरजीत सिंह टांडा तथा गुरुदेव राज सिंह ने भी बहुमूल्य सहयोग दिया।इस अवसर पर शाला परिवार के संजू राम पैकरा, ख्वाजा ई.अहमद , संतोष कुमार सिंह ,शरद कुमार यादव एवं प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक  रुबेन तिग्गा , पौलुष राम भगत , श्री नगेशिया, श्रीमती धनियारो , श्रीमती सावित्री यादव , रामकृष्ण यादव , श्रीमती सुनीता एवं नागेश्वरी भी उपस्थित थे ।शाला कमेटी के अध्यक्ष बिहारी लाल यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Previous articleCabinet dicisions: किसानों को धान की अन्तर राशि का एकमुश्त भुगतान फरवरी में, केबिनेट बैठक में निर्णय
Next articleOBC reservation: ओबीसी आरक्षण को लेकर सर्व समाज ने खोला मोर्चा, मंत्री-विधायकों को घेरने की तैयारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here