T20 World Cup 2024 Final: भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी के चार ओवरों में मैच का रूख ही बदल दिया और भारत ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बन गया। देश जीत का जश्न मना रहा है।
T20 World Cup 2024 Final: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपराजेय रहते हुए फाइनल में भी जीत दर्ज की। हिटमैन की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनी और 17 साल का इंतजार खत्म हुआ। भारत ने साल 2007 में पहली बार एमएस धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था और अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने ये कमाल करके दिखा दिया।
T20 World Cup 2024 Final: फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और फिर विराट कोहली के 76 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए इस मैच में 178 रन बनाने थे और इस टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए और 7 विकेट से मैच गंवा दिया। इस हार के बाद एक बार फिर से साउथ अफ्रीका की टीम चोकर्स साबित हुई।
T20 World Cup 2024 Final: 16वें ओवर तक मैच पूरी तरह दक्षिण अफ्रीका के पाले में था। कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद बुमराह को सौंपने का फैसला किया। अपने चौथे ओवर में विकेट झटक कर बुमराह ने भारत की मैच में वापसी करा दी। अगले ही ओवर में हार्दिक ने क्लासेन का विकेट लेकर जीत की बुनियाद रख दी।