नई दिल्ली। T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप की 1 जून से शुरुआत होने जा रही है। वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। कमान रोहित शर्मा संभालेंगे।

इस टीम में विराट कोहली को जगह मिली है। ऋषभ पंत की टीम इंडिया में वापसी हो गई है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच दिसंबर 2022 में खेला था। वहीं, संजू सैमसन और शिवम दुबे भी इस टीम का हिस्सा हैं। टीम इंडिया ने पिछले 11 साल से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप तो भारत ने आखिरी बार 2007 में जीता था।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।ट्रैविलिंग रिजर्व के रूप में रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद और आवेश खान शामिल हैं।

Previous articleMovement for save HASDEV: ‘हसदेव बचाओ आंदोलन’ के संयोजक आलोक शुक्ला को ग्रीन नोबल अवार्ड, आंदोलन से जुड़े लोगों में खुशी
Next articleChhattisgarh highcourt: उच्च न्यायिक सेवा के अधिकारियों के तबादले, बलराम प्रसाद वर्मा नए रजिस्ट्रार जनरल 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here