मुंबई। Tariff war in the world: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति और वैश्विक मंदी की आशंकाओं के बीच सोमवार (7 अप्रैल) को एशियाई शेयरों में जबरदस्त गिरावट है। इंडियन स्टॉक मार्केट भी डाउन है। सेंसेक्स 3,100 अंक और निफ्टी करीब 900 अंक गिरा हुआ है। अमेरिकी शेयर बाजार भी बुरी तरह से गिरा हुआ है। महज कुछ मिनटों में ही बीएसई में लिस्टेज कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू 10 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक घट गई।


Tariff war in the world:  सोमवार सुबह मार्केट ओपन होते ही भारतीय शेयर लाल निशान पर पहुंच गए। सेंसेक्स 3081.62 अंक यानी 4.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,283.07 पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी 874.70 अंक या 3.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,029.75 पर पहुंच गया। प्री-ओपन ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 4.30 प्रतिशत और निफ्टी में 5.75 प्रतिशत के गिरावट दर्ज की गई थी।

Tariff war in the world:  सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार 7 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को 9 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। टाटा स्टील के शेयर 9.97% और इन्फोसिस के शेयर 9.43 फीसदी गिर गए। वहीं निफ्टी मेटल में भी 6.91% की गिरावट दर्ज की गई। मार्केट एक्सपर्ट भी चिंतित हैं। कोविड के बाद से अब तक की यह सबसे बड़ी गिरावट है।

Previous articleBJP Foundation Day: बीजेपी स्थापना दिवस पर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सीएम विष्णुदेव साय ने पार्टी का ध्वज फहराया
Next articleKudargarh Dham: नवरात्र में कुदरगढ़ धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन का दिखा समर्पण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here