जगदलपुर। TEACHERS SUSPENDED: छत्तीसगढ़ में शिक्षक नशेबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे शिक्षक स्कूल में तो नशे में पहुंचते ही हैं, मतदान से जुड़े राष्ट्रीय कार्यक्रम में भी ये नशे में पहुंच रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. ने मतदान के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शराब पीकर आने वाले दो सहायक शिक्षकों को निलंबित कर दिया, साथ ही प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने वाले एक पीठासीन और एक मतदान कर्मी को शो कॉज नोटिस जारी किया।

मेडिकल रिपोर्ट से शराब के नशे में होने की पुष्टि

TEACHERS SUSPENDED: लोकसभा निर्वाचन-2024 के मतदान कर्मियों का 1 अप्रैल को विद्या ज्योति स्कूल में प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। इसमें उपस्थित सहायक शिक्षक विनय कुमार मिंज, खगेश्वर कश्यप द्वारा शराब पीकर आने की शिकायत मिली, जिसके बाद दोनों का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया। डॉक्टर ने मदिरापान की पुष्टि की।

दो पीठासीन अधिकारियों को नोटिस

TEACHERS SUSPENDED: इसके अलावा मतदान दल में पीठासीन अधिकारी का प्रशिक्षण कार्यक्रम 7 अप्रैल में शराब का सेवन के संदेह के आधार पर चिकित्सकीय जांच में पुष्टि हुई, जिसके बाद व्याख्याता भदरू राम बघेल को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसी प्रकार मतदान अधिकारी क्रमांक 1 द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण के दौरान बगैर किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से प्रशिक्षण छोड़कर जाने वाले प्रधान पाठक रमेश कुमार नगे को भी कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

Previous articleChhattisgarh liquor scam money laundering: ईडी को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मनी लॉन्ड्रिंग केस किया रद्द
Next articleLoksabha elections:  भ्रष्टाचारियों को जेल जाना  ही होगा, यह मोदी की गारंटी , पीएम ने बस्तर में भरी हुंकार 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here