पटना । बिहार के उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को सीबीआई ने जमीन घोटाले मामले में समन भेजा था। आज उन्हें पूछताछ के लिए सीबीआई के कार्यालय जाना था। लेकिन अब तेजस्वी यादव पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे। उन्होंने सीबीआई से और समय मांगा है।

दरअसल तेजस्वी यादव की पत्नी इस वक्त दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती है। कल 12 घंटे की पूछताछ के बाद बीपी की समस्या के कारण वह बेहोश हो गई थीं। वे गर्भवती हैं। पत्नी के स्वास्थ्य का हवाला देते हुए तेजस्वी यादव ने सीबीआई के सामने पेश होने में असमर्थता जताई है।

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही इस मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवारवालों के दिल्ली और बिहार स्थित ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की थी। इनमें लालू की तीन बेटियों और राजद के नेताओं के परिसर शामिल हैं। बताया गया है कि जमीन के बदले नौकरी केस में ईडी ने यह कार्रवाई की है। ईडी ने लालू के जिन परिवारवालों के परिसरों पर छापे डाले, उनमें उनकी बेटी रागिनी यादव, चंदा यादव और हेमा यादव का नाम शामिल है। इसके अलावा जमीन के बदले नौकरी और आईआरसीटीसी केस में भी ईडी की एक टीम लालू के करीबी अबु दुजाना के पटना, फुलवारी शरीफ, दिल्ली-एनसीआर, रांची और मुंबई परिसरों पर पहुंची।

Previous articleआय से अधिक संपत्ति के मामले में रेंजर को 5 साल की कड़ी कैद, 10 हजार जुर्माना
Next articleलालू यादव परिवार के समर्थन में आए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कहा – अब बर्दाश्त से बाहर हुआ ईडी, सीबीआई का दुरूपयोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here