रायपुर। Telibandha firing: राजधानी रायपुर में कारोबारी की ऑफिस के सामने कार पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी हरियाणा और झारखंड से की गई है।
Telibandha firing: बताया जा रहा है कि हरियाणा का अमनदीप वाल्मीकि वारदात का मास्टरमाइंड है। उसे भी गिरफ्तार किया गया है। यह मामला 13 जुलाई का है। थाना तेलीबांधा के पास ही रिंग रोड नंबर 01 पर सड़क के किनारे स्थित पी.आर.ए. इंडिया प्रा.लि. के बाहर पल्सर मोटर सायकल सवार दो नकाबपोश व्यक्ति आकर कंपनी के बाहर खडी कार में बैठे व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने की नियत से पिस्टल से फायर कर फरार हो गये थे। इस घटना को लेकर मचे हड़कंप के बाद अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में धारा 109, 3(5) बी.एन.एस. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
शूटरों को पकड़ने विशेष जांच दल
Telibandha firing: इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश कुमार मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रकरण के समस्त पहलुओं पर गंभीरता से समीक्षा कर स्पेसिफिक टॉस्क के लिये स्पेसिफिक टीमों का गठन किया गया है। सभी टीमों से प्राप्त जानकारी के आधार पर झारखण्ड के गुमला, लोहरदगा एवं रांची तथा हरियाणा के सिरसा में समन्वय स्थापित करते हुए इंटरस्टेट ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें उक्त घटना में शामिल गैंग के अब तक झारखण्ड से 3 तथा हरियाणा से 3 सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 2 अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिन्होंने फायरिंग की थी। इनकी तलाश जारी है।