रायपुर। Tendupatta Bonus Scam: सुकमा जिले में तेन्दूपत्ता बोनस के गबन के मामले में ईओडब्ल्यू की टीम ने बस्तर के पूर्व विधायक मनीष कुंजाम, डीएफओ कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी और प्राथमिक लघुवनोपज समिति के प्रबंधकों समेत 12 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। इस छापे में एक वनकर्मी के घर से 26.63 लाख नकद मिले।
Tendupatta Bonus Scam: ईओडब्ल्यू ने एक प्रेस नोट जारी कर के बताया है कि टीम को महात्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कई बैंक एकाउंट व निवेश से संबंधित कागजात मिले हैं। साथ ही डीएफओ कार्यालय के कर्मचारी राजशेखर पुराणिक के निवास से 26,63,700 रूपए नगदी जब्त की गई है।
Tendupatta Bonus Scam: प्रेस नोट में बताया गया है कि अशोक कुमार पटेल, डी०एफ०ओ०, वनमंडल सुकमा द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए वन विभाग के अधिकारियों एवं वनमंडल से संबंधित विभिन्न प्राथमिक लघुवनोपज समिति के प्रबंधकगण एवं पोषक अधिकारीगण के साथ मिलकर आपराधिक षड़यंत्र कर वर्ष 2021 एवं वर्ष 2022 सीजन के तेंदूपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक हेतु संग्राहको को प्रदान किए जाने वाली राशि (करीब 7 करोड़) का एक बड़ा हिस्सा गबन कर लिया । इस मामले में डीएफओ अशोक कुमार पटेल को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। इस संबंध में ब्यूरो में अपराध क्रमांक-26/2025, धारा-409, 120बी भादवि, दिनांक 08.04.2025 दर्ज किया गया है।
Tendupatta Bonus Scam: इस कार्यवाही में संदेहियों के निवास स्थानों एवं अन्य जगहों से प्रकरण के संबंध में महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाईल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कई बैंक एकाउंट एवं निवेश से संबंधित दस्तावेज प्राप्त हुए हैं। डीएफओ कार्यालय सुकमा के कर्मचारी राजशेखर पुराणिक के निवास से 26,63,700 रू. नगद सर्च के दौरान जप्त किया गया है। प्राप्त दस्तावेजों का विश्लेषण एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।

