नई दिल्ली। Tesla CEO Elon Musk: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने भारत आ सकते हैं। इस दौरान वो अपनी मेगा निवेश योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं। ईवी अपनाने की रणनीति को भारत काफी आगे ले जा रहा है।
Tesla CEO Elon Musk: हालांकि, टेक अरबपति या उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी की ओर से मस्क की भारत यात्रा की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन, सूत्रों के हवाले से बुधवार को बताया कि मस्क 22 अप्रैल के आस पास नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मिल सकते हैं।
ईवी प्लांट पर 2-3 अरब डॉलर निवेश के आसार
Tesla CEO Elon Musk: रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्स के मालिक के साथ टेस्ला के शीर्ष अधिकारी भी आएंगे। इस दौरान मस्क देश में संभावित 2-3 बिलियन डॉलर के विनिर्माण संयंत्र की स्थापना के बारे में घोषणा कर सकते हैं। इससे पहले मस्क ने कहा था कि भारत में टेस्ला का प्रवेश एक प्राकृतिक प्रगति होगी। कंपनी कथित तौर पर कारखाने के लिए जमीन तलाश रही है।
पिछले साल पीएम मोदी से मिले थे मस्क
Tesla CEO Elon Musk: जून 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमरीका की यात्रा पर गए थे, तो वहां उनकी मुलाकात एलन मस्क से से हुई थी। वहीं टेस्ला कंपनी की तरफ से पिछले जुलाई 2023 में कहा गया था कि वह 24,000 डॉलर की कीमत वाली ईवी का उत्पादन करने के लिए भारत में एक कारखाना बनाने में रुचि रखती है।