एयरपोर्ट विकास कार्य की गति
बढ़ाने निर्देश देने की मांग

बिलासपुर । हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति बिलासपुर एयरपोर्ट को उड़ान 5.0 योजना का लाभ दिलाने केंद्र सरकार को पत्र लिखने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है।। साथ ही समिति ने मुख्यमंत्री से बिलासा बाई केंवट एयरपोर्ट में चल रहे विकास कार्यो की गति बढ़ाने और उनकी गुणवत्ता डीजीसीए के मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करने हेतु आवशयक निर्देश अधिकारिओ को देने की भी मांग की है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की उड़ान 5.0 योजना में बिलासपुर एयरपोर्ट को योजना से बाहर कर दिया गया है । इसके लिए एएआई ने उड़ान योजना के मापदंडो में फेरबदल कर एक एयरपोर्ट पर सप्ताह में 7 से अधिक लैंडिंग टेकऑफ होने पर एयरपोर्ट को “अंडर सेर्वेड” श्रेणी से बाहर कर दिया है। बिलासपुर एयरपोर्ट में केवल ८ लैंडिंग टेकऑफ है और व्यावहारिक रूप से एक ही फ्लाइट है।क्षकेवल एक फ्लाइट संचालन के आधार पर किसी भी एयरपोर्ट को “अंडर सेर्वेड ” ही माना जाना चाहिए। इस योजना में शामिल होने से विधिन्न हवाई मार्गो पर उड़ान को वीजीएफ सब्सिडी भी दी जा रही है। इसी कारण निजी एयरलाइन कम्पनिया जिस एयरपोर्ट और हवाई मार्ग को उड़ान योजना में सुविधा मिल रही हो उस मार्ग पर ही विमान संचालन को प्राथमिकता देती हैं। बिलासपुर से कोलकाता, हैदराबाद, भुवनेश्वर, मुंबई, दिल्ली, जयपुर हवाई मार्गो को उड़ान 5.0 योजना के लिए अधिसूचित होने से एयर लाइन कम्पनियां फ्लाइट संचालन के लिए बिडिंग कर सकें।

इसके साथ ही समिति ने बिलासा बाई केंवट एयरपोर्ट में चल रहे विकास कार्यो की गति धीमी होने और गुणवत्ता सम्बन्धी सवाल उठने पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की कि वे विमानन और पी डब्लू डी विभाग के अधिकारिओ को आवश्यक निर्देश भी दें।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा। धरने में सर्वश्री चित्रकांत श्रीवास, राकेश शर्मा, अनिल गुलहरे, तिरुपति नाथ यादव, रशीद बख्श, रविंद्र सिंह ठाकुर, देवेंद्र सिंह, नरेश यादव, अकील अली, संतोष पीपलवा, कमल सिंह ठाकुर, डॉ. प्रदीप राही, समीर अहमद, चंद्र प्रकाश जायसवाल, आनंद वर्मा, डॉ. बसंत पहारे, यतीश गोयल, किशोरी लाल गुप्ता, रवि बनर्जी, शाहबाज़ अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

Previous articleसबके लिए लाभदायक हो , ऐसी आर्थिक प्रक्रिया अपनाएं -डॉ. बाजपेई
Next articleTwo thousand note 2 हजार के नोट खपाते नक्सलियों के 3 मददगार गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here