सूरजपुर । एक निजी नर्सिंग होम में जच्चा – बच्चा की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है। जिला अस्पताल प्रबंधन भी जांच टीम गठित कर कार्रवाई में जुट गया है। प्रशासन ने नर्सिंग होम को सील कर दिया है।
भुवनेश्वरपुर गांव की रहने वाली पूजा साहू 3 अप्रैल को सूरजपुर जिला अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती हुई थी। परिजनों के अनुसार जहां 2 दिन तक इलाज कराने के बाद अस्पताल के स्टाफ के द्वारा सलाह दिए जाने पर पूजा को उसके परिजन जिला अस्पताल में ही कार्यरत डॉ. रश्मि कुमार के निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां 5 अप्रैल को ऑपरेशन किया गया ‌। परिजनों को बताया गया कि बच्चे को नहीं बचाया जा सका। नर्सिंग होम में पूजा का इलाज किया जा रहा था। 5 अप्रैल को ही देर रात इलाज के दौरान पूजा की भी मृत्यु हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत होने का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। जिला अस्पताल प्रबंधन एक टीम बनाकर पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कर रहा है।इधर जिला प्रशासन मामले की गंभीरता को देखते हुए नर्सिंग होम को सील कर दिया है। दूसरी ओर महिला डॉक्टर ने सभी आरोपों से इनकार किया है। उसके अनुसार मृतिका को जो ब्लड चढ़ाया गया था , उसमें इंफेक्शन होने की वजह से उसकी मौत हुई है।

Previous articleछत्तीसगढ़ की आदिवासी संस्कृति से पूरी दुनिया ले सकती है प्रेरणा- बघेल
Next articleछत्तीसगढ़ में तीन दिनों में तिगुने रफ्तार से बढ़े कोरोना के मामले, 102 नए मरीज मिले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here