नई दिल्ली। कोर्ट में हसदेव अरण्य क्षेत्र की राजस्थान विद्युत् निगम को आवंटित खदानों की वन अनुमति को चुनौती देने वाले मामले में राजस्थान विद्युत् निगम और सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि “अगली सुनवाई तक कोई पेड़ कटाई नहीं की जायेगी “. इस कथन के बाद कोर्ट ने सुनवाई की तिथि आगे बढ़ाने का निवेदन स्वीकार कर लिया.
गौर तलब है कि 13 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में आई सी ऍफ़ आर ई द्वारा केंद्र सरकार को प्रस्तुत सारी रिपोर्ट्स अगली सुनवाई तक प्रस्तुत करने का आदेश दिया था. आई सी ऍफ़ आर ई की रिपोर्ट दो भ्हाग में है जिसमे भाग दो डब्लू आई आई द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट है जो वन्य प्राणी आदि प्रश्नो पर प्राथमिकता से राय देती है. आज यह रिपोर्ट्स प्रतुत ना हो पाने के कारण केंद्र सरकार की और से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने मामले में समय की मांग की और कहा की इसकी सुनवाई दिवाली की छुट्टी के बाद की जाए और संभव हो तो सुनुवाई 13 नवंबर के बाद की जाए. प्रकरण में एन जी टी के समक्ष याचिकाकर्ता रहे और सुप्रीम कोर्ट में प्रतिवादी नंबर एक सुदीप श्रीवास्तव की ओर से वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण और अधिवक्ता नेहा राठी ने कहा सुनवाई बढ़ने में आपत्ति नहीं है परन्तु राजस्थान विद्युत् उत्पादन निगम और सरकार के द्वारा आगे कोई पेड़ों की कटाई नहीं होनी चाहिए।
इस प्रकरण के साथ ही अंबिकापुर निवासी अधिवक्ता डी के सोनी की एक जनहित याचिका भी सुनवाई के लिए साथ लगी है जिसमे राजस्थान विद्युत् उत्पादन निगम द्वारा अडानी कंपनी के साथ संयुक्त उपक्रम बना कर सभी खदान अडानी के हवाले कर देने को चुनौती दी गई है. गौरतलब है की उक्त अनुबंध सुप्रीम कोर्ट के द्वारा 2014 के फैसले में ही अवैध घोषित हो चूका है और इस कारण राजस्थान का कोल् ब्लॉक भी उस समय रद्द हुआ था. बाद में केंद्र सरकार ने नया कानून बना कर कोल् ब्लॉक पुनः आवंटित किये परन्तु इसी कानून में 26 प्रतिशत से अधिक शेयर निजी कंपनी को होने या खदान से उपजित किसी भी हित को निजी कंपनी को ट्रांसफर करने पर प्रतिबन्ध है. साथ ही इस अनुबंध के कारण राजस्थान विद्युत् उत्पादन निगम को अपना ही कोयला अडानी से खरीदना पद रहा है और वह भी कोल् इंडिया से भी महंगे दरों पर. इसके कारण राजस्थान के उपभोक्ताओं को बिजली भी मंहगी पड़ रही है. इस ममम्ले में 13 सितंबर की सुनवाई में कोयला मंत्रालय को भी नोटिस जारी हुआ था परन्तु उसकी ओर से अब तक कोई जवाब नहीं दिया गया है.

Previous articleउत्तराखंड में हेलीकॉप्टर क्रैश, 7 की मौत
Next articleबिलासपुर नगर निगम में सैकड़ों कर्मचारियों को बिना काम वेतन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here