बिलासपुर।The collector cut the paddy: बिलासपुर जिले के कलेक्टर अवनीश शरण शासकीय अवकाश के दिन अक्सर अपने अमले के साथ इलाके में भ्रमण के लिए निकल पड़ते हैं। पिछले दिनों स्कूलों के निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर शिक्षकों को निलंबित करने की अनुशंसा उन्होंने की थी। इस बार वे गोदावरी का काम देखने गए और इस दौरान वे खुद भी खेत में उतर गए और मजदूरों को धान की कटाई करते देख खुद भी धान काटने लगे। 

The collector cut the paddy: शासन के निर्देश पर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों गिरदावरी सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर अवनीश शरण ने इस सिलसिले में आज बेलतरा तहसील के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों का दौरा किया। कलेक्टर ने खेतों में उतरकर गिरदावारी का सत्यापन किया। एक खेत में उन्होंने ग्रामीण से हंसिया लेकर धान की कटाई भी की। वे काफी देर तक धान काटते रहे और सभी स्टाफ और ग्रामीण उन्हें देखते रहे।
The collector cut the paddy: राजस्व विभाग द्वारा गिरदावरी की रिपोर्ट दिए जाने के आधार पर ही किसानों से धान की खरीदी की जाती है। दरअसल पटवारी फसल के रकबे के आधार पर रिपोर्ट तैयार करते हैं। किसान द्वारा कितने रकबे में कौन-कौन सी फसल की बुआई की गई है, पटवारी इसकी जांच करते हैं। साथ ही यह भी पता लगाए जाता है कि किसान की प्रति एकड़ जमीन पर धान की कितनी पैदावार हुई है। इसी के आधार पर किसान से धान की खरीदी भी की जाती है।

Previous articleMathematics Teachers  Workshop: गणित के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों के लिए पढ़ाने के नवीन तरीके पर कार्यशाला 
Next articlePaddy Purchase: अब राइस मिलरों ने कहा- नहीं कर पाएंगे धान की मिलिंग, बकाया भुगतान बना मुद्दा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here