बिलासपुर। The dignity of the teacher was put to shame:  मिडिल स्कूल केकी छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक व इस घटना को छिपाने वाले प्रधान पाठक निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर ने  संयुक्त संचालक शिक्षा को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।  घटना की जानकारी होने और उच्च कार्यालय को अवगत नहीं कराने पर संकुल समन्वयक को भी शो कॉज नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है

The dignity of the teacher was put to shame: यह मामला तखतपुर विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लमेर की छात्राओं ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए बताया था कि शिक्षक राम नारायण दुबे स्कूल में छात्राओं के साथ अश्लील हरकत और छेड़खानी करते हैं। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए SDM तखतपुर को मामले के जांच के निर्देश दिए थे। जांच में स्कूली छात्राओं और अन्य स्टाफ के बयान से इसकी पुष्टि हुई, कि शिक्षक राम नारायण दुबे छात्राओं के साथ अश्लील हरकत और छेड़खानी करते हैं। 

The dignity of the teacher was put to shame: जांच में ये बात भी सामने आई कि, पूर्व में भी इसकी शिकायत हेड मास्टर तक पहुंची थी, लेकिन तब उच्च अधिकारियों को इससे अवगत नहीं कराकर प्रधान पाठक ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई।। यही नहीं संकुल समन्वयक ने भी इसकी सूचना उच्च कार्यालय को नहीं दी। जांच रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए दोषी शिक्षक राम नारायण दुबे और प्रधान पाठक जय सिंह को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही संकुल समन्वयक प्रदीप माथुर को शो कॉज नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया है।

Previous articleAssembly elections: जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से और हरियाणा में 1 अक्टूबर को चुनाव 
Next articleThunder fell in the field: खेत में काम रही थीं महिलाएं, गाज गिरने से तीन की मौत, कई झुलस गईं 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here