रायपुर। भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ को लेकर पहली आस्था आज अयोध्या के लिए रवाना हुई। यह आस्था स्पेशल ट्रेन दुर्ग स्टेशन से रवाना हुई जो कल यानी 5 फरवरी को अयोध्या पहुंचेंगी। यात्रियों का विश्व हिंदू परिषद, बंजरग दल और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पहुंचकर यात्रियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया। सभी जय श्री राम के उद्घोष लगा रहे थे और यात्रियों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।

इस ट्रेन में धार्मिक और राजनीतिक संगठनों के साथ आम लोग  गए। लोगों से बात करने पर उन्होंने कहा कि सैकड़ों वर्षों का इंतजार पूरा हुआ। कार सेवा के समय भी ट्रेन में गए थे तब जोश था और अब उत्साह का माहौल है। इधर, ट्रेन रवाना होने से पहले लोको पायलट मोहन राव ने आस्था स्पेशल ट्रेन के इंजन को तिलक और माला पहनाकर पूजा-अर्चना की।

 22 कोच वाली इस ट्रेन में दुर्ग संभाग के कुल 361 राम भक्त रवाना हुए। इस ट्रेन में 20 कोच है, इनमें 18 स्लीपर एवं दो एसएलआर कोच है जो सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए हैं। इसके अलावा प्रत्येक कोच में आईआरसीटीसी के द्वारा क्लीनर एवं सुपरविजन के लिए व्यवस्था की गई है। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए फल, पानी आदि  की भी व्यवस्था की गई है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन से अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन के लिए पांच आस्था स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। टिकट की बुकिंग दोनों तरफ के लिए एक साथ होगी

रायपुर रेलवे स्टेशन से 14 फरवरी को स्पेशल ट्रेन नंबर 08203 दोपहर एक बजे रवाना होगी। इसकी तैयारी में रेलवे प्रशासन जुटा हुआ है। मंडल के अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन दोपहर 3.25 बजे उसलापुर, 4.48 बजे पेंड्रारोड, 8.59 बजे सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन और 10.35 बजे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में 16 फरवरी को अयोध्या से रायपुर के लिए रवाना होगी।

इसी तरह बिलासपुर से ट्रेन 08207 नंबर के साथ दोपहर 3.05 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। इसके बाद 3.25 बजे उसलापुर, 4:48 बजे पेंड्रा रोड, 5.35 बजे अनूपपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यह भी उस रेलमार्ग से चलेगी, जहां से दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन चल रही है। यह ट्रेन 10.35 बजे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। 20 फरवरी को यह ट्रेन अयोध्या धाम से वापस बिलासपुर के लिए रवाना होगी।

Previous articleजुआ खेलते 42 जुआरी पकड़ाए, 6 लाख 51 हजार रूपये नकद, 3 कारें और 42 मोबाइल फोन जब्त
Next articleपुनर्वास केन्द्र में रह रही अनाथ युवती 4 महीने की गर्भवती, दुष्कर्म का आरोपी बस कंडक्टर गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here