नई दिल्ली। दूसरे सुपर ओवर तक गए तीसरे और अंतिम टी20 मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 10 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। भारत ने दूसरे सुपर ओवर में अफगानिस्तान को 12 रन का लक्ष्य दिया था।  रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी कर भारत को जीत दिलाई।

सीरीज का अंतिम मैच बेहद रोमांचक रहा,जो दूसरे सुपर ओवर तक गया।मैच की शुरुआत भारत के अच्छी नहीं रही और उसके 4 शीर्ष बल्लेबाज महज 34 रन पर आउट हो गए। कप्तान रोहित शर्मा ने पारी संभाली और स्कोर को 212 रनों तक पहुंचाया। उन्होंने नाबाद 131 रन बनाए। रिंकू सिंह ने अच्छा साथ दिया और 67 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अफगानिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को रोमांच के चरम पर ले गई , लेकिन  जीत के लिए एक रन नहीं बना सकी और मैच सुपर ओवर में चला गया। पहला सुपर ओवर भी टाई हो गया । मैच का फैसला दूसरे सुपर ओवर में हुआ। भारत ने दूसरे ओवर में चार गेंद ही खेल सका। रोहित शर्मा ने पहले ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। दूसरी गेंद पर चौका और तीसरी गेंद पर एक रन लिया। अगली ही गेंद पर वह रन आउट हो गए। अफगानिस्तान को 12 बनाने थे लेकिन बिश्नोई ने दो विकेट लेकर उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

Previous articleविष्णुदेव मंत्रिमंडल का बड़ा फैसला, स्थानीय निवासी शिक्षित बेरोजगारों को आयु सीमा में छूट 2028 तक
Next articleकोरबा-अम्बिकापुर नेशनल हाइवे पर बस खड़े ट्रक से टकराई, 20 यात्री घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here