सूरजपुर । जिले के ओड़गी ब्लॉक के ग्राम कालामांजन गांव के जंगल में दो लोगों की जान ले लेने वाले बाघ की जान भी खतरे में है। बाघ से अपना बचाव करने की कोशिश में तीनों युवकों ने उस पर टांगियो से वार किया था, जिसमें बाघ बुरी तरह घायल हो गया है। वह पूरे दिन झाड़ियों के बीच पड़ा हुआ था। देखें वीडियो –

सीसीएफ वाइल्ड लाइफ ने बताया कि बाघ को लोकेट कर लिया गया है। वह झाड़ियों के बीच सुस्त बैठा है। वह चल- फिर नहीं रहा है लेकिन उसके नजदीक पहुंचने की कोशिश करने पर आहट पाकर दहाड़ रहा है। संभवतः बचाव में टांगियों से किए गए वार से वह बुरी तरह घायल है। उसे ट्रैंक्यूलाइज्ड करके पकड़ने की योजना बनाई गई है। इसके बाद ही पता चलेगा कि वह कितना घायल है और उसका किस तरह उपचार करने की आवश्यकता है।

सीसीएफ ने बताया कि बाघ के नजदीक जाकर उसे ट्रैंक्यूलाइज्ड करने के लिए कुमकी हाथी की भी मदद ली जाएगी। हाथी की मदद से ट्रैंक्यूलाइज्ड करने वाली टीम कल मंगलवार को इस आपरेशन में लगेगी। देखने वाली बात यह है कि तब तक बाघ वहीं बैठा रहता है या वहां से कहीं मूव्हमेंट करता है। मंगलवार सुबह की स्थिति जैसी होगी, उसके अनुसार बाघ के रेस्क्यू की योजना तैयार की जाएगी।

Previous articleओड़गी क्षेत्र में बाघ का हमला, 2 लोगों की मौत,1 की हालत गंभीर , गांवों में दहशत का माहौल
Next articleघायल बाघ का रेस्क्यू शुरू, कुछ ही देर में बेहोश करके पकड़ा जाएगा, 24 घंटे से एक जगह पड़ा मिला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here