बिलासपुर प्रेस क्लब ने किया वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान
बिलासपुर (Fourthline) । वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर मुक्तिबोध नेआज बिलासपुर प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्यों के सम्मान समारोह में में कहा की पूरे देश में पत्रकारिता को मूल्यविहीन् बनाने की साजिश चल रही है, जो बेहद चिंताजनक है। लखीराम ऑडिटोरियम में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से उन्होंने एक न्यूज़ पोर्टल के पत्रकारों पर दिल्ली पुलिस की कार्यवाही को दमनकारी बताया। बिलासपुर प्रेस क्लब की सराहना करते हुए कहा कि रायपुर के मुकाबले बिलासपुर की पत्रकारिता ज्यादा समृद्ध है।
विशिष्ट अतिथि साहित्यकार एवं पत्रकार सतीश जायसवाल ने कहा कि पत्रकारों को प्रशिक्षण की जरूरत है। ग्रामीण पत्रकारिता को और विकसित करना जरूरी है। दिल्ली में पत्रकारों के खिलाफ मामले पर उन्होंने कहा कॉरपोरेट पैरेलल गवर्नमेंट की तरह चल रहा है, इसका प्रतिरोध जरूरी हो गया है। उन्होंने बिलासपुर प्रेस क्लब की सराहना करते हुए कहा वरिष्ठ जनों का सम्मान कार्यक्रम एक अच्छी शुरुआत है। प्रेस क्लब की नए अध्यक्ष इरशाद अली, उपाध्यक्ष संजीव पांडे, सचिव दिलीप यादव, दिलीप जगवानी, सहित पूरी कार्यकारिणी को बधाई देते हुए उन्होंने कहा अब अच्छी कार्यशालाएं भी आयोजित की जानी चाहिए।

कार्यक्रम में आश वरिष्ठ पत्रकार केशव शुक्ला हबीब खान, सईद खान ,अशोक शर्मा रुद्र अवस्थी क्रांति ओझा, कमल दुबे, केके शर्मा, हेमंत कलवानी, राजेश दुआस हबीब मेनन रामाधार देवांगन, सलीम काजी, अतुलकांत खरे निर्मल मणिक सहित वरिष्ठ पत्रकारो का सम्मान किया गया।
विशिष्ट अतिथि ज्ञान अवस्थी ने विश्वास जताया की नई कार्यकारिणी गौरवशाली परंपरा को जारी रखेगी नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष इरशाद अली ने आशा व्यक्त की कि नई कार्यकारिणीपुरी दमदारी के साथ काम करेगी।

