रायपुर।Telibandha Firing: तेलीबांधा में पीआरए कंपनी में फायरिंग करने वाले शूटरों को सुपारी की रकम देने वाले को पुलिस ने पकड़ लिया है है। इसने दोनों शूटरों के एकाउंट में एक लाख रूपए डाले थे। पुलिस ने उसे पंजाब से गिरफ्तार किया।
Telibandha Firing: इस आरोपी का नाम चमन प्रकाश बताया जा रहा है। और उसे साइबर सेल की टीम ने पंजाब से पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक चमन, अमनदीप गैंग के लिए काम करता है। इस मामले में अब तक कुल पंजाब से 4 और झारखंड से 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। तेलीबांधा फायरिंग के बारे में खुलासा हुआ है कि उसे अमनदीप वाल्मीकि ने हैंडल किया था। पूछताछ में पुलिस को यह भी पता चला है कि अमन का बड़ा गैंग हरियाणा समेत नार्थ इंडिया में सक्रिय है।
Telibandha Firing: इससे पहले पुलिस ने अमनदीप को रिमांड पर लेने का आवेदन लगाया। कोर्ट ने उसे केवल एक दिन की रिमांड पर ही पुलिस को सौंपा है। उसे आज गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने अमन साहू गैंग और लारेंस विश्नोई गैंग से जुड़े 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन युवकों ने यहां फायर किया था, पुलिस उनके पते-ठिकाने तक पुलिस पहुंच चुकी है, लेकिन दोनों फ़िलहाल फरार हैं।

