जिला एवं बाल विकास अधिकारी निलंबित, बाल संरक्षण अधिकारी को शो-काज नोटिस
कांकेर । कांकेर स्थित दत्तक केंद्र में मासूम बच्चियों की निर्मम पिटाई मामले में आरोपी प्रोग्राम मैनेजर सीमा द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया गया है। तत्कालीन महिला एवं बाल विकास अधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा को महिला एवं बाल विकास के विशेष सचिव पोषण चंद्राकर ने सस्पेंड कर दिया है। बाल संरक्षण अधिकारी रीना लारिया को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर एक दिन में जवाब मांगा गया है।
महिला बाल विकास विभाग ने प्रतिज्ञा विकास संस्थान का पंजीयन भी निरस्त कर दिया है। कांकेर का दत्तक ग्रहण केन्द्र यही संस्थान चलाता था। छत्तीसगढ़ में इस तरह के 90 बाल गृह विभिन्न नामों से संचालित हो रहे हैं।पूरे मामले की जांच छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग को सौंपा गया है।
आयोग की जांच टीम को मौके पर जाकर प्रतिवेदल देने के आदेश दिए गए हैं। आयोग की ओर से इस संबंध में मामला दर्ज कराने के लिए भी कहा गया है। आयोग के अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम ने सदस्य अगस्टीन बर्नाड को कांकेर में घटना स्थल पर जाकर विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शाम तक जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।
कांकेर के शिवनगर स्थित दत्तक केंद्र में महिला प्रोग्राम मैनेजर सीमा द्विवेदी द्वारा बच्चों से मारपीट करते वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया और विभाग ने एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने अरोपी प्रोग्राम मैनेजर को गिरफ्तार किया।
वायरल हुए इस वीडियो में दिखाया गया था कि, महिला प्रोग्राम मैनेजर बच्चों की बेदर्दी से पिटाई कर रही है। महिला ने एक बच्ची को पहले हाथ से मारा फिर बाल पकड़कर उठाकर जमीन पर पटक दिया। जमीन पर गिरी बच्ची को दोबारा फिर से खड़ा कर एक बांह पकड़कर पलंग पर पटक दिया। बच्ची चीखती है, चिल्लाती है, रोने लगती है, लेकिन महिला को उस पर तरस नहीं आया और वह पिटती रही। पास से ही दो आया भी गुजरती हैं पर उनकी हिम्मत नहीं कि इस निर्ममता को रोक सके।