बिलासपुर। पूर्व कांग्रेसी विधायक अरुण तिवारी ने कांग्रेस में टिकट बंटवारे में हुए कथित करोड़ों के लेनदेन के वायरल आडियो की जिम्मेदारी  ली है और कहा है कि यह आडियो उन्होंने ही वायरल किया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा से लेकर तमाम नेताओं पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। इसका आडियो भी उन्होंने वायरल किया है। 

पत्रकारों से चर्चा करते हुए अरुण तिवारी ने उनके और बिलासपुर महापौर रामशरण यादव के बीच मोबाइल फोन पर हुई बातचीत के ऑडियो का हवाला देते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी में टिकट वितरण में करोड़ों का खेल हुआ है। पत्रकारों के बीच ऑडियो जारी करते हुए बिलासपुर महापौर रामशरण यादव के पार्टी के खिलाफ लगाए गए आरोपों की भी चर्चा की। ऑडियो में स्पष्ट रूप से रामशरण यादव द्वारा टिकट को लेकर बड़ा लेनदेन का आरोप लगाया गया है। ऑडियो में बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय के कामकाज को लेकर भी टिप्पणी की गई है।

मैंने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया – रामशरण

अरुण तिवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा है कि उन्होंने इस बात की शिकायत बकायदा पार्टी फोरम में भी की है और कुमारी शैलजा से लेकर प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व को विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया , लेकिन उनकी कहीं भी सुनी नहीं गई। उधर इस मामले में महापौर रामशरण यादव का कहना है कि अरुण तिवारी से बातचीत भाईचारे के तहत हुई है, उन्होंने किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है।

Previous articleमोदीजी झूठ बोलते हैं , हम सारे वादे पूरे करेंगे – राहुल 
Next articleMahadev Satta App:  महादेव सट्टा ऐप में 15,000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी, मुंबई के माटुंगा पुलिस स्टेशन में 32 लोगों पर एफआईआर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here