‘स्व. बसंत शर्मा स्मृति ‘‘छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान 2022’’ सुश्री आकर्षी कश्यप (अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी) तथा श्री राहुल गुप्ता (द माउंटेन मैन) को व ‘स्व. दशरथ लाल शर्मा स्मृति, ‘‘छत्तीसगढ़ विभूति सम्मान’’ 2022 डाॅ. विनय कुमार पाठक (समीक्षक एवं भाषाविद्) तथा शंकरलाल पाटनवार (सुविख्यात योगाचार्य) को प्रदान किया गया।

बिलासपुर। “….वे शिक्षा में अनेक नवाचारों को स्थापित करने में सफल रहे तथा अल्पजीवन में ही उन्होनें शताब्दियों तक स्थापित रहने वाला कार्य किया। बसंत शर्मा जैसे व्यक्ति सदैव अपने सामाजिक योगदान से जीवित ही रहते हैं। उनका योगदान समाज का सतत पथ प्रदर्शन करता रहता है। डी.एल.एस. महाविद्यालय न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि शोध, समाजकार्य व खेलों के विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में यहाँ के छात्रों का बड़ा स्थान रहता है। महाविद्यालय निरंतर संघर्ष करके निखरता ही गया है। गौरवशाली 25 वर्ष पूर्ण होने पर मैं महाविद्यालय को बधाईयां देता हूं साथ ही यह अपने भावी 50वें वर्ष पर आयोजित होने वाले स्वर्ण जयंती तक अनेकों उपलब्धियाँ हासिल करे ऐसी शुभकामनाएं भी देता हूं।’’ उक्त उद्गार माननीय कुलपति,अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर ने डी.एल.एस. महाविद्यालय के 25वें स्थापना दिवस पर आयोजित ‘रजत जयंती समारोह’ में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किये।
इस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुविख्यात कवि मीर अली मीर, डाॅ. चन्द्रप्रकाश वाजपेयी, श्रीमती उर्वशी शर्मा, डाॅ. सुधीर शर्मा, कुलसचिव, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर, संरक्षक-संजय शर्मा, महाविद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती निशा बसंत शर्मा जी, प्राचार्य डाॅ. रंजना चतुर्वेदी उपस्थित रहे। माननीय आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी द्वारा सर्वप्रथम स्व.बसंत शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महाविद्यालय परिसर में डी.एल.एस. महाविद्यालय के पितृपुरूष स्व. दशरथ लाल शर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया गया। साथ ही महाविद्यालयीन छात्रों द्वारा बनाये गए जैविक खाद उत्पादन, नरवा गरूवा घुरूवा बारी, व छत्तीसगढ़ी संस्कृति, आभूषणों के बारे में माननीय कुलपति महोदय ने निरीक्षण व महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘उन्नयन’ का विमोचन भी किया गया। समारोह में विश्वविद्यालय के प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त व विविध गतिविधियों में राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व किये। महाविद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के 45 छात्र-छात्राओं को ‘शहीद अविनाश शर्मा स्मृति पदक’ व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
प्रारंभ में कार्यक्रम का शुभारंभ मां वीणापणि की प्रतिमा पर दीपप्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना व छत्तीसगढ़ी राजभाषा गीत का गायन करके किया गया। डाॅ. रंजना चतुर्वेदी ने समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि, ‘अनुशासन ही जीवन की सफलता का मूलमंत्र है।’ आप सब इसे अपनाकर अपने जीवन में सफलता के शिखर को छू सकते है। चेयरपर्सन श्रीमती निशा बसंत शर्मा जी ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, ‘ऊँचे लक्ष्य की प्राप्ति साझा चलने से होती है, आप सब अपनी ऊर्जा से परिचित हो, यह बहुत आवश्यक है। इस अवसर पर महाविद्यालय के 25 वर्ष की स्वर्णिम यात्रा को वीडियों प्रर्दशनी के रूप में प्रदर्शित किया गया। महाविद्यालय के शिक्षा संकाय के छात्रों व रासेयो के स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। मीर अली मीर जीे ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय की प्रशंसा अपनी छत्तीसगढ़ी कविता के द्वारा की। चन्द्रप्रकाश वाजपेयी जी ने अपने ऊर्जापूर्ण सम्बोधन से युवकों में प्रेरणा जगाते हुए देश के लिए सार्थक करने का आह्वान किया।
राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि अथवा प्रदर्शन करने वाले महाविद्यालय के 07 शिक्षकों का ‘उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान’ किया गया। इनमें डाॅ. प्रताप पाण्डेय, श्रीमती सुनीता द्विवेदी, श्रीमती अंकिता पाण्डेय, डाॅ. गीता तिवारी, सुश्री संस्कृति शास्त्री, डाॅ. नेहा बेहार, सुमित दुबे शामिल रहे। कार्यक्रम का प्राणवान संचालन डाॅ. प्रताप पाण्डेय ने तथा आभार प्रदर्शन वरिष्ठ उपाध्यक्ष पार्थ शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पार्थ शर्मा, उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा, सतीश शर्मा, संजय शर्मा, श्रीमती ज्योति शर्मा, अनिल शर्मा, श्री उमेश शर्मा, सचिव उमेश जाधव, सी.ई.ओ. राकेश दीक्षित, बंशीलाल गौराहा, द्वारकेश पाण्डेय, डाॅ. प्रदीप शुक्ला, प्रोफेसर आर.व्ही. शुक्ल, अभय नारायण राय, शारदा कश्यप, गणेश शास्त्री, बी.एस. कश्यप, राजीव नारायण शर्मा, निर्मल शर्मा, शीतल पाटनवार, राजेन्द्र यादव, रज्जब अली, डाॅ. शीला तिवारी, प्रणव शर्मा, एस.पावनी, दिलीप दुबे, अमित शुक्ल, संजय शर्मा कबीर, अशोक जोशी, डाॅ. क्षमा त्रिपाठी, वन्दना तिवारी, पूजा यादव, शोभना कोसले, संगीता बंजारे,वर्षा श्रीवास, मिनी गुप्ता, डाॅ.अनिता बघेल,वीणा राठौर,नाजनीन खान, डाॅ.प्रीति मिश्रा,सारिका श्रीवास्तव,अर्चना तिवारी, सुष्मिता मिश्रा, मुक्ता कुमारी, रसिका लोणकर, खूशबू केशरवानी, राजेश सिंह, सुमित दुबे,विजय वैष्णव, श्री संजय दुबे, कृष्ण कुमार वर्मा, साक्षी श्रीवास, चैतन्या जाधव, पालेश्वर ठाकुर, टीकाराम साहू, गिरजा प्रसाद पटेल, योगेन्द्र बघेल, प्रकाश सोनी, जितेन्द्र देवांगन, तरूण लहरे, सविता कश्यप, झरना पटेल, निधि गुप्ता, चांदनी शर्मा, काजल गुप्ता, जयश्री जायसवाल, मिठू अधिकारी, राकेश शर्मा, नीतिश शर्मा, महेश जांगड़े, सत्येन्द्र, धरमपाल पोर्ते, हितेश जायसवाल, भानुप्रताप सिंह, शेख अफरीदी, संजय, रामकुमार, इन्द्र्रकुमार गौरव बघेल, इन्द्रजीत साहू, मनोज निषाद, अनिल साहू, रौशनी देवांगन, साजिया खान, ज्योति दुबे, जयंत साहू, प्रियंका साहू, सहित रासेयो के स्वयंसेवक आदि उपस्थित रहे।

Previous articleBIG BREAKING : नहीं रहे शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती
Next articleकांग्रेस के लिखित न्यौते पर मंदिर पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत ने किए माता कौशल्या के दर्शन, CM बोले- उम्मीद है, उन्हें शांति की अनुभूति हुई होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here