Fourthline desk। दुनिया में कोरोना का खतरा एक बार फिर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बढ़ते खतरे को देखते हुए गाइडलाइंस जारी की है। इसमें राज्यों से कहा गया है कि वे कोविड-19 अनुकूल व्यवहार तथा इसके बढ़ते मामले को रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाएं। इसमें प्रति सप्ताह 12 सौ नए मामले सामने आने की जानकारी देते हुए कहा गया है कि खतरे को देखते हुए सभी एहतियाती उपाय अविलंब की जाने की जरूरत है। मंत्रालय ने चीन समेत दुनिया के कई देशों में बढ़ रहे मामलों पर चिंता जताई है। गाइडलाइंस में पूरी सावधानी से काम लेने को कहा गया है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने राज्यों के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में कहा है कि दुनिया के कई देशों में बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए इसके वैरिअट का पता लगाने जिनोम सीक्वेंसिंग पर भी ध्यान देना जरूरी है। संक्रमण के मामले चीन , अमेरिका, जापान , कोरिया , ब्राजील सहित कई देशों में बढ़ रहे हैं। भारत में भी मामले बढ़ रहे हैं। फिलहाल 12 सौ नए मामले प्रति सप्ताह सामने आ रहे हैं। नए मामले आगे बढ़ने से रोकने के लिए जांच तथा सभी संभावित एहतियाती उपाय किए जाने की जरूरत है। इसमें 5 तरह की सावधानियां रखने की बात कही गई है। सबसे पहले जांच तथा एक दूसरे सक्रमण फैलने से रोकने के लिए कोविड अनुकूल व्यवहार पर जोर दिया गया है।