नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर की मांग वाली पहलवानों की याचिका पर दिल्ली पुलिस और सरकार को नोटिस जारी किया है। विनेश फोगाट समेत 7 महिला पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी ।

सुप्रीम कोर्ट ने आज पहलवानों की उस याचिका पर नोटिस जारी किया जिसमें भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई थी। चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ और जस्टिस पी.एस. नरसिम्हा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय पहलवानों की याचिका में यौन शोषण के गंभीर आरोप हैं। शुक्रवार तक जवाब देने के लिए नोटिस जारी करें। पहलवानों का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और नरेंद्र हुड्डा ने खंडपीठ के समक्ष याचिका लगाई थी।

Previous articleफिदायीन हमले से दहला पाकिस्तान, 12 की मौत, 40 घायल
Next articleमहिलाओं के लिए मोवा में 15 करोड़ की 1000 सीटर गारमेंट फैक्ट्री का भूमिपूजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here