कोरबा।The tricolor waved proudly: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर शासकीय आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय, कोरबा एवं विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूर्व के संयुक्त तत्वावधान में ध्वजारोहण किया गया।  कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं , कर्मचारी गण तथा महाविद्यालय के अधिकारी  कर्मचारी और छात्र-छात्राएं  उपस्थित थे।

The tricolor waved proudly: मुख्य अतिथि गोवर्धन सिदार, सचिव, विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रबंधन समिति,  विशिष्ट अतिथि सुश्री श्रद्धा पिल्लई, कोषाध्यक्ष, शाला प्रबंधन समिति एवं डॉ. डेज़ी कुजूर, प्रभारी, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय  द्वारा ध्वजारोहण विद्यालय परिसर में  किया गया। वर्तमान में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय, कोरबा का संचालन विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूर्व में संचालित है।

The tricolor waved proudly: कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य डॉ.एस.के. रात्रे द्वारा की गई। ध्वजारोहण के पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने भाषण एवं गीतों के माध्यम से अपने विचारों और भावनाओं को अभिव्यक्त किया।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोवर्धन सिदार ने आजादी के महानायकों को याद करते हुए कहा कि हम सौभाग्य से स्वतंत्र भारत में जन्मे। परातंत्र की पीड़ा को हमने नहीं भोगा है। ऐसे में हमारा यह कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता को कायम रखते हुए देश के विकास में अपना योगदान दें।

The tricolor waved proudly:  अतिथि सुश्री श्रद्धा पिल्लई ने माखनलाल चतुर्वेदी कृत पुष्प की अभिलाषा कविता की पंक्तियों को याद करते हुए कहा कि हमें देश की स्वतंत्रता का केवल जश्न ही नहीं मनाना है अपितु हमें उसके प्रति हमेशा समर्पित भी रहना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. के. रात्रे ने कहा कि हमें उन महान स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति को नमन करना चाहिए, जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया ताकि हम एक स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र में सांस ले सकें। महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, और सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे अनगिनत नायकों की संघर्षगाथाएं हमें हमेशा प्रेरित करती रहेंगी। इस अवसर पर विद्यालय के  प्रतिभा के धनी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षक श्री द्विवेदी द्वारा किया गया।

Previous articleIndependence day celebration: केन्द्रीय विद्यालय सीआरपीएफ में स्वतंत्रता दिवस सोल्लास मनाया गया
Next articleACB takes big action in money laundering case: आईएएस समीर बिश्नोई की ससुराल पहुंची छत्तीसगढ़ एसीबी की टीम, रानू साहू समेत सौम्या चौरसिया के 17 ठिकानों पर छापेमारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here