बिलासपुर । श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा एसईसीएल वसंत विहार स्थित खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय आनंद मेले में सांसद अरूण साव व संजय दुबे चेयरमेन सीएमडी कालेज अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर सांसद श्री साव ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि श्रद्धा महिला मण्डल एसईसीएल बिलासपुर द्वारा आयोजित यह आनंद मेला शहर व समाज के लिए अनुकरणीय है।

इस अवसर पर श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रद्धा महिला मण्डल, एसईसीएल बिलासपुर के उपाध्यक्षागण श्रीमती रीता पाल, श्रीमती आर. राजी श्रीनिवासन, समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्याओं के अथक प्रयासों से इस मेले में हमारे 13 कोयला क्षेत्रों में कार्यरत महिला समितियों की बहनों ने स्टाल लगाया।श्रद्धा महिला मंण्डल द्वारा आयोजित इस आनंद मेले में एसईसीएल एम्प्लाई सपरिवार एवं आसपास व शहर के लोगों ने खूब लुत्फ उठाया।

आनंद मेले में लोगों ने जमकर विभिन्न व्यंजनों का स्वाद चखा एवं अलग-अलग क्षेत्रों के प्रसिद्ध परिधानों व अन्य सामानों की खरीददारी की। व्यंजनों में लोगों ने छत्तीसगढी़, राजस्थानी, उत्तरप्रदेश, पंजाबी, गुजराती, बंगाली आदि व्यंजनों का भरपूर स्वाद चखा।

इसके साथ ही लोगों ने लघु उद्यमियों द्वारा लगाए गए स्टालों से अपनी आवश्यकता की सामग्रियाँ क्रय की। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रीय महिला समितियों द्वारा किए गए कल्याणकारी कार्यों के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया। सीआईएल क्विज काम्पटिशन प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया ।

Previous articleईडी ,आयकर अफसरों की कार्रवाई के तरीके पर भड़के मुख्यमंत्री बघेल, कहा -पूछताछ की कराएं विडियोग्राफी, ,राड से पीटने, धमकियां देने की शिकायत मिली तो राज्य की पुलिस करेगी कार्रवाई
Next articleरेलमंत्री से मिले सांसद अरुण साव, ट्रेनें समय से चलें और रद्द ट्रेनों को शुरू कराने किया अनुरोध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here