रायपुर । छत्तीसगढ़ में एक साथ कांग्रेस कई नेताओं को घर आज सुबह – सुबह प्रवर्तन निदेशालय ईडी के छापे से राज्य की राजनीति गरमा गई। मुख्यमंत्री भूपेशु बघेल ने इन छापों पर ट्वीट किया है और कहा है कि ये छापे हमारे हौसलों को नहीं छोड़ पाएंगे, हम लड़ेंगे और जीतेंगे।

इधर कांग्रेस ने इन छापों के विरोध में प्रदर्शन की तैयारी की है। कांग्रेस के लोग ईडी के दफ्तर का थोड़ी देर बाद घेराव करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश छापों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने जा रहे हैं। छापों का कोई आधिकारिक ब्यौरा ईडी की ओर फिलहाल नहीं दिया गया है। माना जा रहा है कि ये छापे छत्तीसगढ़ में मनी लांड्रिंग मामले कड़ी में ही डाले गए हैं। इस मामले में अब तक ईडी राज्य के कई प्रशासनिक अधिकारियों और कोयला कारोबार से जुड़े लोगों पर कार्रवाई कर चुकी है।

Previous articleकांग्रेस महा अधिवेशन से पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर ईडी का छापा
Next articleछत्तीसगढ़ में ईडी के छापे राज्य में मची लूट के खिलाफ – साव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here