बिलासपुर। This is government medical system: कलेक्टर अवनीश शरण ने शासकीय अस्पताल में ताला बंद पाए जाने पर एक डॉक्टर सहित कुल 7 स्वास्थ्य कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।
This is government medical system: मस्तुरी ब्लॉक के पीएचसी ओखर में 25 मई को अस्पताल ताला लगा पाया गया। बड़ी संख्या में मरीज डॉक्टरों के आने का इंतजार कर रहे थे। कलेक्टर को जानकारी मिलने पर उन्होंने नाराज़गी जताई और कार्रवाई के निर्देश दिए। बीएमओ मस्तुरी को शो कॉज नोटिस जारी किया गया। उनका जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर उनका भी एक दिन का वेतन काटने की सजा सुनाई गई है। उन्हें भविष्य में समय पर अस्पताल पहुंच कर मरीजों का इलाज करने की चेतावनी भी दी गई है।
This is government medical system: जिन डॉक्टर और कर्मचारियों के वेतन काटा गया है, उनमें चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवशंकर नागेशी, आरएमए गोविंद प्रसाद बंजारे, नेत्र सहायक भागीरथी बंजारे, फार्मा ग्रेड 2 देवेंद्र बंजारा, स्टॉफ नर्स विभव कच्छप, स्टाफ नर्स शिवानी पाण्डेय तथा सहायक ग्रेड 3 नरेंद्र कुमार राठौर शामिल हैं।

