आगामी चुनाव को लेकर सिंहदेव के बयान से मची हलचल
अंबिकापुर । प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व अम्बिकापुर विधायक टीएस सिंहदेव ने एक बार फिर से चुनाव लड़ने को लेकर ऐसी बात कही है जिसने राजनैतिक गलियारों में हलचल मचा दी है । लोग उनके बयान के कई तरह के मायने निकाल रहे हैं। श्री सिंहदेव ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर यह कहा है कि इस बार चुनाव लड़ने के लिए उनका वैसा मन नहीं है जैसा पहले हुआ करता था।
विदित हो कि सप्ताहभर पूर्व सूरजपुर में उन्होंने चुनाव से पहले वे कोई बड़ा फैसला लेने की बात कहकर हलचल मचा दी थी और उनके बयान से प्रदेश का सियासी पारा भी चढ़ गया था । आज पुनः टीएस सिंहदेव ने चुनाव लडने को लेकर पत्रकारों के सवाल पर अपने मन की बात कह दी। शहर के गांधी स्टेडियम में स्व. एमएस सिंहदेव स्मृति शालेय ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि इस बार उनका चुनाव लडने का वैसा मन नहीं है, जैसा पहले रहता था।
वहीं सूरजपुर में सप्ताह भर पहले दिए बयान के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ‘क्योंकि अभी फैसला नहीं लिया है तो तब तक के लिए मेरे लिए और सभी के लिए भी इंतजार है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार चुनाव लडने का सही में मन नहीं बनाया है नहीं तो अब तक जितने भी चुनाव हुए हैं 2008, 2013 और 2018 में मन में भी था कि चुनाव लडना है तो लोगों से पूछकर लड़ूंगा।
स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान ने एक बार फिर से रायपुर से लेकर दिल्ली तक खलबली मचा दी है। अटकलें यह भी है कि इस बार चुनाव मैदान में उनके भतीजे आदित्येश्वरशरण सिंहदेव उतर सकते हैं । तमाम अटकलबाजियों पर विराम तो तभी लगेगा जब स्वास्थ्य मंत्री अपना निर्णय अंतिम रूप से सामने रखेंगे।