अम्बिकापुर। पिछले दिनों लखनपुर थाने में ग्रामीणों की मांग पर उनके साथ गए अम्बिकापुर विधायक के भाई व तत्कालीन थाना प्रभारी के बीच हुई तकरार को लेकर कांग्रेस द्वारा की जा रही बयानबाजी पर नगर  निगम के पूर्व सभापति त्रिलोक कपूर कुशवाहा ने कहा है कि कम से कम कांग्रेस कानून व्यवस्था के मामले मे भाजपा को सीख ना दे। 

अपने बयान में श्री कुशवाहा ने कहा कि लखनपुर थाने में बनी विवाद की स्थिति की वजह थाना प्रभारी का अकड़पन था । इस मामले में विधायक के भाई वहां ग्रामीणों के साथ केवल ग्रामीणों की बात रखने गए थे ना कि आरोपियों को छुड़ाने की पैरवी करने। इस मामले में भाजपा पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाने वाले कांग्रेसी पिछली कांग्रेस सरकार में खुलेआम हो रही रेत, कोयले, लकड़ी आदि की तस्करी तथा थाने में घुसकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिसकर्मियों से की गई मारपीट की घटना पर चुप्पी साधे हुए थे। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर इन घटनाओं पर रोक लगने से पूरे प्रदेश में शांति है। सत्ता से बाहर हो जाने से कांग्रेस नेताओं के पेट में मरोड़ उठ रहा है और वे उल्टा-सीधा आरोप लगा रहे हैं।

Previous articleपार्षद ने शहर की जर्जर सड़कों पर विरोध प्रदर्शित किया, सदन से सड़क तक लड़ाई की दी चेतावनी
Next articleMahashivratri 2024 : महाकाल की नगरी उज्जैन में महाशिवरात्रि उत्सव शुरु, नौ रूपों में होता है श्रृंगार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here