दो नौकरीपेशा महिलाओं से की शादी और उन्हीं के पैसों करता रहा ऐशो आराम
बिलासपुर। पिछले करीब 13 साल से फर्जी पुलिस आरक्षक बनकर धौंस देने और धोखाधड़ी करने वाले एक ऐसे शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो इन वर्षों में पदोन्नत होकर प्रधान आरक्षक ही नहीं बना बल्कि अपने को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का पीएसओ भी बताता रहा।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन निजात अभियान के तहत जिले में अवैध नशीले पदार्थ मे अंकुश लगाने की चल रही कार्रवाई में नश मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भौराकछार में यज्ञ कुमार यादव पुलिस की वर्दी पहनकर अपने आप को पुलिस विभाग का कर्मचारी तथा राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का PSO बता रहा है तथा शासन एवं पुलिस विभाग में ऊंची पहुंच बताकर अवैध रूप से नशे का सामान बिक्री कराने का प्रयास कर रहा है। गांव के कई लोगों को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दे रहा है। उक्त सूचना पर ACCU बिलासपुर प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव, थाना प्रभारी तखतपुर सुम्मत राम साहू, उपनिरी. संजय बरेठ, अजय वारे टीम के साथ ग्राम भौराकछार पहुंचे जहां ग्राम भौराकछार में एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहने हुए मिला। वह छ.ग. पुलिस VIP Security का I Card लगाया हुआ था जिसमें यज्ञ कुमार S/O फूलचंद रैंक H.C.P.C.O. 490, DOB 07.05.1985 Date of Joining 15.06.2010 B Group B-ve लिखा हुआ था । Card में उक्त व्यक्ति की वर्दी के साथ फोटो लगी हुई थी । उसने अपना नाम यज्ञ कुमार यादव S/O फूलचंद यादव उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम भौराकछार, जूनापारा तखतपुर का रहने वाला बताया। अपने आप को पुलिस कर्मचारी बताकर पहले एक शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसाकर धोखे से उसके साथ विवाह किया और उसके पैसे से मंहगी कार में चलते हुए पुलिस का रौब दिखाकर घूमता था । कोरबा में एक मकान भी बनवा रहा था । आरोपी द्वारा इसी दौरान एक अन्य बैंक कर्मी महिला को भी अपने आप को पुलिस कर्मी होना बताकर अपने प्रेम जाल में फंसाया और उससे भी आर्य समाज में प्रेम विवाह कर लिया । दोनों महिलाओं के साथ अलग -अलग रहता था। दोनो महिलाओं के पैसों से ऐशो आराम से रहता था। आरोपी अपने गांव तथा आसपास के लोगों से अपने आप को राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल का पीएसओ बताकर शासन तथा पुलिस विभाग में ऊंची पहुंच होने का झांसा देकर कई लोगों को सरकारी नौकरी लगवाने के पर ठगने तथा नशे की सामाग्री बिक्री कराने का प्रयास कर रहा था। आरोपी इतना शातिर था कि शादी से पूर्व वह अपने आपको पुलिस का आरक्षक बताया था तथा वर्तमान में अपना प्रमोशन होना बताकर प्रधान आरक्षक की वर्दी तथा आई कार्ड भी बना लिया था। आरोपी यज्ञ कुमार यादव पिता फूलचंद यादव उम्र 37 वर्ष साकिन ग्राम भैराकछार थाना तखतपुर जिला बिलासपुर छ.ग. के द्वारा लोकसेवक का पद धारण कर कपटपूर्वक पुलिस की वर्दी पहनना एवं फर्जी पुलिस आई कार्ड, कमांडेंट माना की फर्जी रबर सील तैयार करना पाये जाने पर उसके विरूद्ध धारा 170, 171, 419, 420, 467, 468, 471 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पुलिस कांबेट वर्दी, काले रंग का लांग बूट, बेल्ट, कैप, बैच, दो नग ID Card, एक रबर सील, एक नकली पिस्टल, पिस्टल और होलेस्टर कवर जब्त किया गया है।

Previous articleरंगकर्म पर संगोष्ठी का आयोजन, नए नाटक की तैयारी की बनी योजना
Next articleनिगमायुक्त के व्यवहार को लेकर भाजपा पार्षद दल का सामान्य सभा में हंगामा, पार्षद धरने पर बैठ गए, नारेबाजी भी की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here