बिलासपुर । सेंट जेवियर हाई स्कूल भरनी बिलासपुर में सीबीएसई क्लस्टर एक एवं दो का एथलेटिक मीट होने जा रहा है। इसमें 10 राज्यों से प्रतिभागी भाग लेंगे। क्लस्टर वन में भाग लेने वाले राज्य नागालैंड, त्रिपुरा ,असम, मेघालय, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम है। क्लस्टर 2 में भाग लेने वाले राज्य छत्तीसगढ़ ,पश्चिम बंगाल और उड़ीसा है जिसके 950 प्रतिभागी लड़के एवं लड़कियां सम्मिलित हो रहे हैं और सभी प्रतियोगिता का आयोजन 3 आयु वर्ग में 14 वर्ष, 17 वर्ष और 19 वर्ष में छात्र तथा छात्राएं शामिल होंगे | इसके साथ ही 105 डेलिगेट्स भी इसमें शामिल हो रहे हैं |

बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सेंट जेवियर हाई स्कूल भरनी के प्राचार्य जितेंद्र सिंह हुंदल ने बताया कि एथलेटिक मीट का आयोजन 9, 10 एवं 11 दिसंबर को होगा जिसमें 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़ ,जैवलिन, लांग जंप, हाई जंप, ट्रिपल जंप गोला प्रक्षेपण,भाला प्रक्षेपण, फ्लैट रेस, रिले रेस, हर्डल रेस ,शॉट पुट ,डिस्कस थ्रो,आदि इवेंट्स का आयोजन किया जाएगा।

सीबीएसई स्पोर्ट्स के अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन दीपांकर मुखोपाध्याय ,सी. बी. एस. ई. स्पोर्ट्स आब्जर्वर ,ओपनिंग सेरिमनी के मुख्य अतिथि आर श्रीनिवासन क्षेत्रीय अधिकारी सीबीएससी भुनेश्वर होंगे। 10 दिसंबर को दूसरे दिन का स्पोर्ट्स मुख्य अतिथि श्री उमेश पटेल उच्च शिक्षा खेल और युवा विकास मंत्री छत्तीसगढ़ शासन की उपस्थिति में होगा।11 दिसंबर के आयोजन की अध्यक्षता श्री बद्री प्रसाद मीणा आईजी आफ पुलिस बिलासपुर रेंज करेंगे इसके साथ ही शाइनी विल्सन पूर्व भारतीय अखिलेश उपस्थित रहेंगे

डॉक्टर जी. एस. पटनायक ,भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष और सेंट जेवियर्स स्कूल की श्रृंखला अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के मार्गदर्शन में समारोह का सफल आयोजन किया जा रहा है | पत्रकार वार्ता के दौरान मुंगेली सेंट जेवियर स्कूल के प्राचार्य शुभेंदु मंडल,बिलासपुर सेंट जेवियर स्कूल की प्राचार्या सुप्रिया ए पी के अलावा प्रवीण भार्गव मौजूद थे।

Previous article31 हजार लोगों तक पहुंची सर्वे टीम, मिले 137 कुष्ठ रोगी , चलता रहेगा उन्मूलन अभियान
Next articleसिंचाई अफसरों में चर्चा, ऐसी फटकार तो कभी मंत्री ने नहीं, जैसी विधायक ने लगाई !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here