बेमेतरा। Three died due to poisonous gas in the well: जिले में कुएं जहरीली गैस की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई । दो लोग कुएं में लगा हुआ मोटर पंप निकालने उतरे थे। दोनों की कुएं से कोई हलचल नहीं आने पर तीसरा युवक उतरा और कुछ पल में तीनों बेसुध हो गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। आशंका है कि जहरीली गैस होने की वजह से तीन जिंदगियां कुएं में समा गईं।
Three died due to poisonous gas in the well: यह घटना नवागढ़ क्षेत्र के कुआं गांव की है। इससे पहले कोरबा और जांजगीर-चांपा जिले में भी ऐसी दो घटनाएं सामने आई थीं।। कुएं की जहरीली गैस से पांच लोगों की मौत हो गई थी। इन घटनाओं को देखते हुए कुओं में उतरते समय लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इस घटनाओं से सबक लेते हुए प्रशासन को ऐसे पुराने कुओं की जांच करानी चाहिए, जिनमें जहरीली गैस होने की आशंका हो सकती है।

