जशपुर। Thunder fell in the field: शुक्रवार को जशपुर के चंदागढ़ गांव में दर्दनाक हादसा हो गया जब खेत में काम कर रही महिलाएं आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं। इस घटना में तीन महिलाओं की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं।

Thunder fell in the field: घटना पत्थलगांव के तमता के पास स्थित चंदागढ़ गांव की है, जहां 7 मजदूर, जिनमें लड़कियां और महिलाएं शामिल थीं, खेत में धान की रोपाई कर रही थीं। अचानक मौसम बिगड़ने पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे सभी महिलाएं बुरी तरह से झुलस गईं। गंभीर रूप से झुलसे चार लोगों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचते ही श्रद्धा यादव (25) और राधा यादव (20) की मौत हो गई। 

Thunder fell in the field: इलाज के दौरान एक और महिला की मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। अन्य तीन महिलाओं को तमता स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति थोड़ी बेहतर बताई जा रही है। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है, और स्थानीय लोग गहरे सदमे में हैं। संबंधित अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने भी शोक व्यक्त किया है. और एक्स पर ट्वीट किया है। 

Previous articleThe dignity of the teacher was put to shame: मिडिल स्कूल की छात्राओं से अश्लील हरकत, आरोपी शिक्षक और प्रधान पाठक निलंबित, संकुल समन्वयक को नोटिस 
Next articleThieves raid government residences: एक ही रात अधिकारी -कर्मचारियों के 8 आवासों के ताले टूटे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here