सक्ती। TI suspended:  जिले के डभरा थाने के टीआई को GAD कॉलोनी के लोगों से दुर्व्यवहार करने के मामले में जब SP ने TI लाइन अटैच किया तो वे ऐसे नाराज हुए कि उन्होंने इलाके में पहुंचे CM की सुरक्षा ड्यूटी में भी आमद नहीं दी। इसे घोर अनुशासनहीनता मानते हुए TI को सीधे सस्पेंड कर दिया गया।


TI suspended: टीआई प्रवीण राजपूत डभरा में थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ थे। उनके निलंबन आदेश में उल्लेख है कि 16 जनवरी के सुबह 4 बजे निरीक्षक प्रवीण राजपूत के द्वारा जीएडी कॉलोनी खोंधर (डभरा) में लोगों के साथ अनुचित आचरण एवं दुर्व्यवहार का प्रदर्शन किया गया। यह वर्दीधारी अधिकारी के लिए अशोभनीय कृत्य है। निरीक्षक प्रवीण राजपूत का कृत्य संज्ञान में आने के बाद पश्चात 16 जनवरी को कंट्रोल रूम के माध्यम से पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बात करने और अपना पक्ष रखने के लिए निर्देश दिया था, पर न तो 16 और न ही 17 जनवरी को प्रवीण राजपूत ने कंट्रोल रूम में संपर्क किया। इस अनुशासनहीनता के चलते प्रवीण राजपूत को 16 जनवरी को लाइन अटैच कर दिया गया।


TI suspended:   इसके अगले दिन 18 जनवरी को सक्ती में मुख्यमंत्री के आगमन पर प्रवीण राजपूत की वीआईपी ड्यूटी लगाई गई थी। पर उक्त ड्यूटी से भी वे अनुपस्थित थे। SP अंकिता शर्मा ने प्रवीण राजपूत के उक्त कृत्य को कर्तव्य के प्रति उदासीनता/ घोर लापरवाही तथा अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Previous articleIndo-pak love story: सीमा हैदर के पूर्व पति की भारत सरकार से गुहार, बच्चों से मिलने की अनुमति दें
Next articleMukesh Ambani: मुकेश और नीता अंबानी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की मुलाकात, शपथ ग्रहण में होंगे शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here