जिला प्रशासन व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
ड्रोन कैमरे से तस्वीर लेने का प्रयास, लोगों को सावधान रहने की अपील
सूरजपुर। जिले के ओड़गी ब्लॉक के कलामांजन गांव गए जंगल में आज सवेरे करीब 6 बजे बाघ ने दो लोगों को मार डाला और एक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। चैत्र नवरात्र पर कुदरगढ़ में मेला चल रहा है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। इस घटना घटने से क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है।वन अमला लोगों को सावधान कर रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह ओड़गी के कालामांजन के समय लाल 32 वर्ष, कैलाश सिंह 35 वर्ष और राय सिंह 30 वर्ष सुबह जंगल में लकड़ी लेने जा रहे तभी अचानक बाघ ने हमला कर दिया, जिससे समयलाल कि मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल कैलाश सिंह को अंबिकापुर चिकित्सालय ले जाया गया , जहां उपचार के दौरान उनकी भी मौत हो गई। राय सिंह का उपचार सूरजपुर चिकित्सालय में चल रहा है।

वन विभाग के अनुसार क्षेत्र में तेंदुए के आहट की भी खबरे हैं। वैसे अभी स्पष्ट नहीं है कि यह हमला बाघ ने ही किया है। ड्रोन कैमरे से तस्वीर लेने की कोशिश की जा रही है ।ऐसी आशंका है कि बाघ आसपास मौजूद है। वहां के बांध के आसपास बाघ के देखें जाने की खबर है। यह साफ नही है कि हमला बाघ ने किया या तेंदुए ने,लेकिन इस घटना से पूरे इलाके में दहशत है।

चैत्र नवरात्र पर कुदरगढ़ मेला चल रहा है जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में इस घटना के बाद क्षेत्र में और दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। घटना के खबर पर कलेक्टर,सीईओ, डीएफओ सहित काफी संख्या में वन अमला पहुंचा हुआ है। लोगों को सावधान किया जा रहा है। कुदरगढ़ वन परीक्षेत्राधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि यह घटना कालामांजन वन विकास निगम के क्षेत्र में हुआ है। बाघ हमले में 2 लोगों की मौत हो गई है।मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता के रूप में 25-25 हजार रुपए दिए गए हैं और घायल का उपचार कराया जा रहा है। क्षेत्र में लोगों को अलर्ट रहने की सलाह वन विभाग द्वारा दी जा रही है।वन अमला लगातार गश्त कर लोगों को सावधान रहने की सलाह दे रहा है।

ओड़गी-बिहारपुर क्षेत्र में महीने भर पहले बाघ देखा गया था और इसके हमले से भी लोग घायल हुए थे। इसके बाद यह बाघ बलरामपुर क्षेत्र में देखा गया मगर आज अचानक फिर से इसी क्षेत्र में आ पहुंचा और 3 लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। ऐसे में लोगों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन सुरक्षित व सावधान रहने की सलाह दे रहा है । महोत्सव को स्थगित करने का भी निर्णय प्रशासन ले सकता है।

Previous articleमिक्सर मशीन हाईटेंशन तार से टकराई, 5 मजदूर झुलसे, तीन की मौत ,2 की हालत गंभीर
Next articleदो लोगों की जान ले लेने वाले बाघ की जान भी खतरे में, बचाव में युवकों ने भी किया था वार, पूरे दिन एक जगह झाड़ियों के बीच पड़ा रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here