बिलासपुर। CG News: छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व से लगे बिलासपुर-पेंड्रारोड के बीच स्थित भनवारटंक रेलवे स्टेशन पर चहलकदमी करते टाइगर को वहां मौजूद यात्रियों ने कैमरे में कैद कर लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना मंगलवार की रात 9.20 बजे के आस पास की है।

CG News: बता दें कि बिलासपुर से कटनी रूट स्थित भनवारटंक स्टेशन घने जंगल के बीच स्थित है। इस रूट पर 100 साल से अधिक पुराना टनल और घुमावदार पटरियां हैं। मंगलवार रात करीब 9.20 बजे स्टेशन के केबिन के दूसरे छोर पर बने प्लेटफॉर्म पर जंगल से निकलकर टाइगर पहुंचा और करीब एक मिनट तक धीमे कदमों से प्लेटफॉर्म के किनारे टहलता रहा। इसके बाद वह छलांग लगाकर वापस जंगल में वापस चला गया।

CG News: गनिमत है कि टाइगर जिस वक्त स्टेशन पहुंचा, उस समय कोई ट्रेन नहीं आ रही थी, इसलिये दूसरे छोर पर खड़े यात्री और रेलवे कर्मचारियों ने मोबाइल फोन पर उसके मूवमेंट का वीडियो बना लिया। इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है कि यह टाइगर अचानकमार का ही है या कान्हा नेशनल पार्क से पहुंचा है।

Previous articleतखतपुर को खुड़िया से पानी, पालीटेक्निक कालेज ठाकुर बलराम सिंह के नाम
Next articleखरसिया में वेदान्ता कोल साइडिंग के सामने ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here